Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ved Prachar Pakhwara: जालंधर के आर्य समाज मंदिर में वर्मा परिवार ने करवाया दूसरे दिन का कार्यक्रम

    By DeepikaEdited By:
    Updated: Tue, 30 Aug 2022 01:06 PM (IST)

    समाज के कर्मठ प्रधान अरविंद घई ने कहा कि युवाओं के बिना कोई भी संस्था अधूरी है। उन्होंने कहा कि अगर संपन्न परिवारों से बेटी बेटा निकलकर आर्य समाज के व ...और पढ़ें

    Hero Image
    वेद प्रचार पखवाड़ा के अंतर्गत दूसरे दिन का कार्यक्रम। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, जालंधरः आर्य समाज मंदिर माडल टाउन में 15 दिवसीय वेद प्रचार पखवाड़ा के अंतर्गत दूसरे दिन का कार्यक्रम वर्मा परिवार की तरफ से करवाया गया। इस दौरान पंडित सत्य प्रकाश शास्त्री एवं पंडित बुद्धदेव विद्यालंकर ने यज्ञ करवाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्य यजमान के रूप में मधु वर्मा, अनुराधा वर्मा, विनीत कुमारी, तनवी बर्मा, कशिश, प्रमिला अरोड़ा उपस्थित रहेंl तत्पश्चात आर्य प्रतिनिधि सभा पंजाब के भजन उपदेशक, पंडित जगत वर्मा जी ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत करते हुए-- प्रभु नाम पे सुमिरन को दिल से न जुदा करना, मस्ती भरे ह्रदय से प्रभु नाम जपा करना, जवानों जवानी वतन के लिए तुम्हारी कहानी वतन के लिए सुनाकर भावविभोर किया। इसी कड़ी में रश्मि घई ने कहा कि प्रभु और देश भक्ति दोनों आर्य समाज में गाया जाता है।

    इसके पश्चात दिल्ली से पधारे आचार्य राजू वैज्ञानिक ने प्रवचन में कहा कि मनुष्य स्वभाव से ही सदा सुख को प्राप्त करना चाहता है और दुख से छुटकारा चाहता है। दुनिया में दो प्रकार के त्याग हैं। मनुष्य चाहे तो विषय को स्वयं छोड़ दे नहीं तो मृत्यु के पश्चात परमात्मा छुड़वा देता है। इसलिए त्याग के साथ जिओ ना कि भोग के साथ। 

    समाज के कर्मठ प्रधान अरविंद घई ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि युवाओं के बिना कोई भी संस्था अधूरी है। अगर संपन्न परिवारों से बेटी, बेटा निकलकर आर्य समाज के वेदों का प्रचार करेंगे तो निश्चित रूप से महर्षि स्वामी दयानंद सरस्वती के सपने साकार होंगे। तभी परिवार, समाज, देश, राष्ट्र सुरक्षित रहेंगे। उनका यह समाज माडल है। इसके लिए सब का पूर्ण सहयोग चाहिए।

    शांति पाठ के साथ कार्यक्रम समाप्त

    इस मौके पर जोगेंद्र भंडारी, बलदेव मेहता, अशोक पर्वती, अजय गोस्वामी, अशोक बत्रा, निधि मल्होत्रा, ऋषि आर्य, विभा आर्य, रामचंद्र ठेकेदार, मनोज कपूर, नीरू कपूर, बाला मधोक, अंजलि माधव, स्वाति सिंह, इंदु परुथी, सविता गोस्वामी, रीटा गोस्वामी प्रिंसिपल योगेश गंभीर, प्रोफेसर रमेश कुकरेजा, स्वाति सहगल, अर्चना अग्रवाल, रामपाल गोस्वामी, हिंद पाल सेठी, रजनी सेठी उपस्थित रहे। शांति पाठ के साथ कार्यक्रम समाप्त हो गया।

    यह भी पढ़ेंः- Khedan Vatan Punjab Diyan : प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए पंजीकरण करवाने का आज आखिरी दिन, यहां लें पूरी जानकारी