Khedan Vatan Punjab Diyan : प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए पंजीकरण करवाने का आज आखिरी दिन, यहां लें पूरी जानकारी
खेडां वतन पंजाब दीयां में हिस्सा लेने के लिए पंजीकरण करवाने का आज आखिरी दिन है। प्रतियोगिता में अंडर-14 से लेकर 50 वर्ष से अधिक वर्ग के लोग हिस्सा ले सकते हैं। लोग प्रतियोगिता का हिस्सा बनने के लिए आनलाइन व आफलाइन पंजीकरण करवा सकते है।

जालंधर [कमल किशोर]। गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में पंजाब सरकार की ओर से करवाई जाने वाली खेडां वतन पंजाब दीयां का उद्घाटन मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बीते सोमवार को शानदार आगाज के साथ कर दिया है। विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश कर आए हुए मेहमानों का दिल जीत लिया। 800 से अधिक विद्यार्थियों ने पीटी में हिस्सा लिया। स्केटिंग के साथ-साथ भांगड़ा व गिद्दा की प्रस्तुति दी। एक सितंबर से विभिन्न जिलों में ब्लाक स्तर की खेलें शुरु होने जा रही है। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए अंडर-14 से लेकर 50 वर्ष से अधिक वर्ग के लोग हिस्सा ले सकते है।
प्रतियोगिता का हिस्सा बनने के लिए तीस अगस्त अंतिम तिथि है। लोग प्रतियोगिता का हिस्सा बनने के लिए आनलाइन व आफलाइन पंजीकरण करवा सकते है। ब्लाक, जिला व राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में इस वर्ग के लोग हिस्सा ले सकते है। दो महीने तक चलने वाली इन खेल प्रतियोगिताओं में अंडर-14, अंडर-17, अंडर-21 के अलावा 21-40, 41-50 और 50 साल से ऊपर के विभिन्न आयु वर्ग के लोग भाग ले सकते हैं। कार्यक्रम के अनुसार 1 से 7 सितंबर तक ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिताएं करवाई जा रही है, जिसमें वालीबाल, एथलेटिक्स, फुटबाल, कबड्डी, खो-खो व रस्साकशी प्रतियोगिताएं होंगी, जबकि 12 से 22 सितंबर तक होने वाले जिला स्तरीय मुकाबलों में एथलेटिक्स, फुटबाल, कबड्डी, खो-खो, वालीबाल, हैंडबाल, साफ्टबाल, जूडो, रोलर स्केटिंग, गतका, किक बाक्सिंग, हाकी, नेटबाल, बैडमिंटन, बास्केटबाल, पावर लिफ्टिंग, लान टेनिस, कुश्ती, तैराकी, बॉक्सिंग, टेबल टेनिस और वेट लिफ्टिंग के मुकाबले होगें। इसी तरह 10 से 21 अक्टूबर तक होने वाले राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में किक बॉक्सिंग, तीरंदाजी, निशानेबाजी, शतरंज, रोइंग, जिम्नास्टिक, तलवारबाजी और पावर लिफ्टिंग के अलावा सभी जिला स्तरीय खेल शामिल है।
जिला जालंधर के ब्लाक स्तरीय मुकाबले रुड़का कलां, आदमपुर, मेहतपुर, फिल्लौर, भोगपुर, लोहियां, नकोदर, जालंधर पूर्व, शाहकोट, जालंधर पश्चिम और नूरमहल में होंगे। बता दे कि खेल मुकाबलों के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 30 अगस्त है और उम्मीदवार इस उद्देश्य के लिए स्थापित विशेष पोर्टल www.punjabkhedmela2022.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं या आफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए जिला खेल दफ्तर से संपर्क कर सकते है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।