Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    वैक्सीनेशन सेंटर संतोखपुरा में शिफ्ट पर श्रमिक नहीं आए, फोन कर बुलाने पड़े

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 12 May 2021 04:00 AM (IST)

    18 साल से अधिक आयु वर्ग के श्रमिकों को टीका लगाने के लिए श्रम विभाग की मांग पर सेंटर तो बदल दिया गया लेकिन श्रमिक टीका लगवाने नहीं पहुंच रहे। ...और पढ़ें

    Hero Image
    वैक्सीनेशन सेंटर संतोखपुरा में शिफ्ट पर श्रमिक नहीं आए, फोन कर बुलाने पड़े

    जागरण संवाददाता, जालंधर: 18 साल से अधिक आयु वर्ग के श्रमिकों को टीका लगाने के लिए श्रम विभाग की मांग पर सेंटर तो बदल दिया गया लेकिन श्रमिक टीका लगवाने नहीं पहुंच रहे। पहले यह सेंटर सिविल अस्पताल में बनाया गया था। इसे अब संतोखपुरा के श्री गुरु रविदास महाराज परिसर में शिफ्ट किया गया है। विभाग को उम्मीद थी कि श्रमिक बड़ी संख्या में टीका लगवाने आएंगे लेकिन आंकड़ा पचास भी पार नहीं कर पाया। इनमें से अधिकतर श्रमिकों को फोन करके बुलाना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुद्वारा साहिब में सेहत विभाग की टीम ने सुबह दस बजे ही सारी तैयारी कर ली थी। थोड़े समय बाद लेबर विभाग से सोनिया, बरजीत सिंह व अमिता की टीम आई और उन्होंने श्रमिकों को फोन करने शुरू कर दिए। हालांकि लेबर का काम करने वाला युवक हरप्रीत सिंह सुबह 9.30 बजे से ही इंतजार कर रहा था पर लेबर विभाग टीका लगवाने वाले श्रमिकों को इक्ट्ठा करने में लगा हुआ था। जब सात लोग इक्ट्ठे हुए तो कोविशील्ड की एक वायल खोली गई। जिले में 149 श्रमिकों को वैक्सीन लगी। बुधवार को भी गुरुद्वारा श्री गुरु रविदास महाराज परिसर में ही कैंप लगेगा। मैडम जल्दी टीका लगा दो.आधे घंटे की छुट्टी लेकर आया हूं

    करीब सवा घंटे के इंतजार के बाद हरप्रीत सिंह को टीका लगा। हरप्रीत सिंह का कहना है कि कोरोना काल में काम काफी ठंडा पड़ा है। तीन दिन के लिए एक जगह काम मिला था। संतोखपुरा में ही रहने वाले राज मिस्त्री रणजीत भी टीका लगवाने पहुंचे। कहा-मैडम मुझे टीका लगा दो आधे घंटे की छुट्टी लेकर आया हूं। रणजीत को टीका लगाया तो वह बार बार टाइम देख रहा था और उसे जल्दी जाने की ललक लगी हुई थी। रणजीत ने बताया कि पट्रोल पंप के पास किसी का घर बनाने का काम चल रहा है। ठेकेदार से आधे घंटे की छुट्टी लेकर आया हूं। ठेकेदार आनाकानी कर रहा था तो उसने कहा कि शाम आधा घंटा देरी से चला जाऊंगा। छह सेंटरों में इतने श्रमिकों को लगा टीका

    जालंधर 50

    आदमपुर 10

    भोगपुर 10

    नकोदर 19

    फिल्लौर 30

    शाहकोट 30

    -----

    कुल 149

    -----