Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जालंधर में अर्बन एस्टेट फेस-2 में गुरुद्वारा साहिब की निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरी, 20 से ज्यादा मजदूर बाल-बाल बचे

    By Vinay KumarEdited By:
    Updated: Thu, 22 Sep 2022 04:17 PM (IST)

    जालंधर में श्री गुरु सिंह सभा की निर्माणधीन बिल्डिंग का लेंटर गिर गया। पिलर में से एक पीस निकलते ही लेंटर में दरार की आवाज आई इसके बाद सभी मजदूरों को तुरंत बाहर निकाला गया और इस बीच पूरा लेंटर धराशाही हो गया

    Hero Image
    जालंधर में गुरुद्वारा साहिब की निर्माणाधीन बिल्डिंग गिर गई।

    जागरण संवाददाता, जालंधर। जालंधर में अर्बन स्टेट फेस 2 में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा की निर्माणाधीन बिल्डिंग का लेंटर गिर गया। गुरुद्वारा साहिब के मेन हॉल की बिल्डिंग में नया लेंटर डालने का काम चल रहा था। इसके लिए पुराने लेंटर को गिराया जाना था लेकिन तकनीकी गड़बड़ी के कारण अचानक ही पुराने लेंटर में दरार आ गई। मौके पर मौजूद सेवादार आनंद ने बताया कि पुराने लेंटर को सपोर्ट के लिए खड़ा किया पिलर हिल गया और उसमें से एक पीस निकल गया इस वजह से यह दुर्घटना हुई है। पिलर में से एक पीस निकलते ही लेंटर में दरार की आवाज आई इसके बाद सभी मजदूरों को तुरंत बाहर निकाला गया और इस बीच पूरा लेंटर धराशाही हो गया। यह दुर्घटना सुबह 11:30 बजे के करीब हुई है और अगर इमारत में लगे शीशे चटकने की आवाज ना आती तो लेंटर में दरार का खतरा भी पता ना लगता। ऐसे में कई मजदूर नीचे रख सकते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिंचाई विभाग ने लद्देवाली में कब्जे को छुड़ाया

    जालंधर : बुधवार को सिंचाई विभाग की टीम ने लद्देवाली में नहरी जमीन पर हुए कब्जे को हटा दिया। नहरी जमीन पर मिलीनियम रियल एस्टेट डेवलपर्स ग्रीन काउंटी के प्रोजेक्ट का कब्जा था। इस मामले में डेवलपर्स नरिंदर अग्रवाल, अश्विनी अग्रवाल, पुलकित अग्रवाल व अन्यों पर साल 2016 में केस दर्ज हुआ था। कांग्रेस नेता संजय सहगल की शिकायत पर यह केस दर्ज किया गया था। माननीय अदालत ने भी इस मामले में स्टे नहीं दिया। संजय सहगल की मांग पर पुलिस कमिश्नर ने पुलिस बल को कार्रवाई के लिए भेजा। सिंचाई विभाग की टीम ने पुलिस की मौजूदगी में कार्रवाई की। संजय सहगल का कहना है कि डेवलपर्स ने न सिर्फ कब्जा किया था, बल्कि नहरी जमीन पर नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच की मिलीभगत से एनओसी भी ले ली थी।

    यह भी पढ़ें-  पंजाब में AAP विधायक लाभ सिंह उगाेके के पिता ने किया खुदकुशी का प्रयास, लुधियाना डीएमसी में दाखिल