जालंधर में अर्बन एस्टेट फेस-2 में गुरुद्वारा साहिब की निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरी, 20 से ज्यादा मजदूर बाल-बाल बचे
जालंधर में श्री गुरु सिंह सभा की निर्माणधीन बिल्डिंग का लेंटर गिर गया। पिलर में से एक पीस निकलते ही लेंटर में दरार की आवाज आई इसके बाद सभी मजदूरों को तुरंत बाहर निकाला गया और इस बीच पूरा लेंटर धराशाही हो गया

जागरण संवाददाता, जालंधर। जालंधर में अर्बन स्टेट फेस 2 में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा की निर्माणाधीन बिल्डिंग का लेंटर गिर गया। गुरुद्वारा साहिब के मेन हॉल की बिल्डिंग में नया लेंटर डालने का काम चल रहा था। इसके लिए पुराने लेंटर को गिराया जाना था लेकिन तकनीकी गड़बड़ी के कारण अचानक ही पुराने लेंटर में दरार आ गई। मौके पर मौजूद सेवादार आनंद ने बताया कि पुराने लेंटर को सपोर्ट के लिए खड़ा किया पिलर हिल गया और उसमें से एक पीस निकल गया इस वजह से यह दुर्घटना हुई है। पिलर में से एक पीस निकलते ही लेंटर में दरार की आवाज आई इसके बाद सभी मजदूरों को तुरंत बाहर निकाला गया और इस बीच पूरा लेंटर धराशाही हो गया। यह दुर्घटना सुबह 11:30 बजे के करीब हुई है और अगर इमारत में लगे शीशे चटकने की आवाज ना आती तो लेंटर में दरार का खतरा भी पता ना लगता। ऐसे में कई मजदूर नीचे रख सकते थे।
सिंचाई विभाग ने लद्देवाली में कब्जे को छुड़ाया
जालंधर : बुधवार को सिंचाई विभाग की टीम ने लद्देवाली में नहरी जमीन पर हुए कब्जे को हटा दिया। नहरी जमीन पर मिलीनियम रियल एस्टेट डेवलपर्स ग्रीन काउंटी के प्रोजेक्ट का कब्जा था। इस मामले में डेवलपर्स नरिंदर अग्रवाल, अश्विनी अग्रवाल, पुलकित अग्रवाल व अन्यों पर साल 2016 में केस दर्ज हुआ था। कांग्रेस नेता संजय सहगल की शिकायत पर यह केस दर्ज किया गया था। माननीय अदालत ने भी इस मामले में स्टे नहीं दिया। संजय सहगल की मांग पर पुलिस कमिश्नर ने पुलिस बल को कार्रवाई के लिए भेजा। सिंचाई विभाग की टीम ने पुलिस की मौजूदगी में कार्रवाई की। संजय सहगल का कहना है कि डेवलपर्स ने न सिर्फ कब्जा किया था, बल्कि नहरी जमीन पर नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच की मिलीभगत से एनओसी भी ले ली थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।