दरार आने के बाद जालंधर के संविधान चौक flyover पर One-Way ट्रैफिक शुरू, निगम कमिश्नर ने किया मुआयना
निगम कमिश्नर ने कहा कि जांच के बाद ही 12 गया कि फ्लाईओवर की सड़क के धंस जाने का कारण क्या है। संविधान चौक की फ्लाईओवर रोड काफी समय से एक तरफ से धंस रही थी लेकिन पिछले तीन-चार दिन में यह दरार काफी बढ़ गई।

जालंधर, जेएनएन। शहर के संविधान चौक (बीएमसी चौक) फ्लाई ओवर में आई दरार की जांच के लिए बुधवार को नगर निगम कमिश्नर करनेश शर्मा ने मौके का मुआयना किया। कमिश्नर ने नगर निगम के बीएंडआर डिपार्टमेंट से इस पर रिपोर्ट मांगी है। यह फ्लाईओवर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट ने ही करीब 9 साल पहले 20 करोड़ की लागत से बनाया था। शर्मा काफी देर तक नगर निगम और इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की इंजीनियरों की टीम के साथ मौके पर ही मौजूद रहे। फ्लाईओवर के धंसने और लंबी दरार पड़ने के कारणों पर चर्चा की जा रही है।
जालंधर के संविधान चाैक में ट्रैफिक शुरू। (जागरण)
यह भी पढ़ें-तस्वीरें.. जालंधर के BMC फ्लाईओवर में आई 40 फुट लंबी दरार, पीएपी से आने वाला ट्रैफिक बेमियादी समय के लिए बंद
निगम कमिश्नर ने कहा कि जांच के बाद ही बताया गया कि फ्लाईओवर की सड़क के धंस जाने का कारण क्या है। संविधान चौक की फ्लाईओवर रोड काफी समय से एक तरफ से धंस रही थी लेकिन पिछले तीन-चार दिन में यह दरार काफी बढ़ गई और मंगलवार देर शाम को खतरनाक स्तर तक दरार बढ़ने से फ्लाईओवर पर ट्रैफिक रोक दिया था।
किंग्स होटल की तरफ से ट्रैफिक अभी बंद
हालांकि बुधवार सुबह ट्रैफिक पुलिस ने एपीजे कॉलेज की तरफ से फ्लाईओवर चढ़ने वाले रास्ते को खोल दिया है लेकिन किंग्स होटल की तरफ से ट्रैफिक को अभी भी बंद किया हुआ है। हैरानी की बात यह है कि अभी फ्लाईओवर काे बने कुछ ही साल हुए हैं। इससे नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगना शुरू हाे गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।