Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तस्वीरें.. जालंधर के BMC फ्लाईओवर में आई 40 फुट लंबी दरार, पीएपी से आने वाला ट्रैफिक बेमियादी समय के लिए बंद

    By Vikas_KumarEdited By:
    Updated: Wed, 10 Feb 2021 08:17 AM (IST)

    जालंधर के सबसे व्यस्तम बीएमसी फ्लाईओवर की जो लेग एपीजे कालेज के सामने गिरती है उस पर फ्लाइओवर खत्म होने से पहले 40 से 50 फुट लंबी दरार आ गई है। यहां हल्की सी दरार पिछले कुछ सालों से थी लेकिन अब यह दरार बढनी शुरू हो गई है।

    Hero Image
    जालंधर के संविधान चौक (बीएमसी) फ्लाईओवर की सड़क आई दरार।

    जालंधर, जेएनएन। संविधान चौक (बीएमसी) फ्लाईओवर की सड़क और एक दीवार में दरार आने के बाद फ्लाईओवर पर अनिश्चितकाल के लिए ट्रैफिक बंद कर दिया गया है। शहर के सबसे व्यस्तम फ्लाईओवर की जो लेग एपीजे कालेज के सामने गिरती है उस लाइट पर फ्लाइओवर खत्म होने से पहले यह 40 से 50 फुट लंबी दरार आई है। इस जगह पर हल्की सी दरार पिछले कुछ सालों से थी लेकिन हाल ही के दिनों में यह दरार बढनी शुरू हो गई थी और मंगलवार दोपहर के बाद इसमें 6 इंच से ज्यादा का गैप आ गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस सड़क पर हाल ही में लुक बजरी की नई परत बिछाई गई थी और संभवत: रोड रोलर, हैवी मशीनरी और एपीजे कालेज के सामने नई ट्रैफिक लाइट लगने के बाद इस फ्लाईओवर पर गाडिय़ों के रुकने से बड़े वजन के कारण यह दरार और बढ़ गई। ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार देर शाम इसका संज्ञान लेते हुए एपीजे कालेज और किंग्स होटल से चढऩे वाली लेग पर बेरिकेडिंग कर ट्रैफिक के लिए बंद कर दिया है।

    लंबा जाम... एपीजे कॉलेज की तरफ उतर रहे बीएमसी फ्लाईओवर पर दरार पड़ने के कारण पुलिस ने फ्लाईओवर बंद कर दिया है जिसके चलते एपीजे कालेज की ओर से संविधान चौक की ओर आ रहे लोग लंबे जाम में फंसे दिखाई दिए। फोटो : विजय शर्मा

    हालांकि नामदेव चौक से चढ़कर दूसरी तरफ उतरने वाले लेग को जारी रखा है। बीएमसी चौक फ्लाईओवर साल 2011 में इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की ग्रांट से बनाया गया था। नगर निगम के एसई रजनीश डोगरा ने कहा है कि वह बुधवार सुबह फ्लाईओवर को बंद करने की तैयारी कर चुके हैं लेकिन ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार रात को ही बंद कर दिया है। यह अच्छा कदम है और जब तक सड़क में दरार आने का सही कारण पता ही नहीं लग जाता है तब तक फ्लाईओवर के ऊपर से ट्रैफिक नहीं चलेगा।

    जालंधर के संविधान चौक (बीएमसी चौक फ्लाईओवर) पर ट्रैफिक रोकने के लिए पुलिस की तरफ से की गई बैरिकेडिग।

    जांच के लिए बुलाई जाएगी एक्सपर्ट्स की टीम

    नगर निगम की बीएंडआर शाखा के सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर रजनीश डोगरा ने कहा कि फ्लाईओवर की सड़क में दरार आने और एक तरफ से बैठने के कारण की जांच के लिए एक्सपट््र्स की टीम बुलाई जाएगी। फ्लाईओवर पर ट्रैफिक चलाना इस समय सुरक्षित नहीं है इसलिए जब तक जांच रिपोर्ट में आएगी तब तक इसे बंद रखा जाएगा। बुधवार सुबह नगर निगम कमिश्नर को इसकी पूरी जानकारी देकर विभिन्न विभागों के एक्सपर्ट्स की राय लेंगे।

    जालंधर के संविधान चौक (बीएमसी चौक फ्लाईओवर) पर बड़ी-बड़ी दरारें पड़ गई हैं। पुलिस ने फ्लाईओवर आने-जाने के लिए बंद करवा दिया है। फोटो : विजय शर्मा