Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जालंधर में टिप्पर एसोसिएशन ने फूंका प्रदेश सरकार का पुतला, पंजाब में जल्द माइनिंग शुरू करने की मांग

    By Pankaj DwivediEdited By:
    Updated: Sat, 03 Sep 2022 05:11 PM (IST)

    जालंधर टिप्पर एसोसिएशन की तरफ से पठानकोट चौक में धरना देकर टिप्पर संचालकों को आ रही परेशानियों को लेकर पंजाब सरकार का पुतला फूंका गया। एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि नई माइनिंग पालिसी लागू न होने के कारण लोगों को सस्ते मूल्य पर रेत-बजरी नहीं मिल पा रही है।

    Hero Image
    एसोसिएशन का आरोप है कि डेढ़ महीने से टिप्पर संचालकों को परेशान किया जा रहा है।

    जागरण संवाददाता, जालंधर। प्रदेश में नई माइनिंग पालिसी लागू नहीं हुई है और लोगों को सस्ते मूल्य पर रेत-बजरी उपलब्ध नहीं हो पा रही है। शनिवार को जालंधर टिप्पर एसोसिएशन की तरफ से पठानकोट चौक में धरना देकर टिप्पर संचालकों को आ रही परेशानियों का विरोध जताया गया और पंजाब सरकार का पुतला भी फूंका गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसोसिएशन के राजेंद्र शर्मा, रमेश कुमार, मनजीत सिंह, बिक्रमजीत सिंह, मनप्रीत सिंह, बख्शीश सिंह, महिंदर सिंह, सतीश सैनी, बब्बू वर्मा, बब्बू नीलकंठ ने कहा कि प्रदेश में जब तक नई माइनिंग पालिसी लागू नहीं हो जाती है तब तक पुरानी नीति के मुताबिक ही रेत-बजरी की बिक्री होनी चाहिए। सरकार को अपने वादे के मुताबिक लोगों को सस्ते मूल्य पर रेत और बजरी उपलब्ध कराए जाने चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि बीते लगभग डेढ़ महीने से टिप्पर संचालकों को परेशान किया जा रहा है। उनके चालान काटे जा रहे हैं और आपराधिक मामले भी दर्ज किए जा रहे हैं।

    कहा, टिप्पर संचालकों को परेशान करना बंद हो

    एसोसिएशन के सदस्यों ने आरोप लगाया कि जम्मू-कश्मीर एवं हिमाचल प्रदेश की सीमा पर सात रुपये प्रति क्यूबिक फुट माइनिंग के नाम पर वसूले जा रहे हैं। एसोसिएशन के सदस्यों ने मांग की है कि तुरंत टिप्पर संचालकों को परेशान किया जाना बंद होना चाहिए। दर्ज किए जा चुके अपराधिक मामलों को तुरंत खत्म करना चाहिए और जम्मू कश्मीर एवं हिमाचल प्रदेश की सीमा पर लगाए गए नाजायज नाके भी खत्म होने चाहिए। एसोसिएशन सदस्यों ने मांग की है कि प्रदेश में बंद पड़े माइनिंग के कार्य को तुरंत चालू किया जाए और क्रशर इंडस्ट्री को भी चालू किया जाए।

    यह भी पढ़ेंः गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया नौ दिन के पुलिस रिमांड पर, हथियारों के सप्लाई को लेकर पूछताछ करेगी जालंधर पुलिस