Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन साल की भव्या ने एक मिनट में आठ बार किया महामृत्युंजय मंत्र का जाप, इंडिया बुक आफ रिकार्ड में दर्ज किया नाम

    By Vinay KumarEdited By:
    Updated: Mon, 11 Jul 2022 07:50 AM (IST)

    जालंधर में रहने वाली तीन सील की भव्या भांबरी ने इंडिया बुक आफ रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करवाया है। भव्या ने एक मिनट में आठ बार महामृत्युंजय मंत्र कर सभी कौ हैरत में डाल दिया। भाव्या को उसकी मां ने महामृत्युंजय मंत्र को बार-बार बोल कर याद करवाया।

    Hero Image
    तीन साल की भव्या ने महामृत्युंजय मंत्र का जाप कर इंडिया बुक आफ रिकार्ड में नाम दर्ज किया है।

    करतारपुर [दीपक कुमार]। कई बार छोटे बच्चे बड़ा काम कर लोगों को अचंभित कर देते हैं। ऐसा ही काम किया है मूल रूप से फिरोजपुर निवासी और अभी जालंधर में रहने वाली तीन साल भी भव्या भांबरी ने। उसने संस्कृत के महामृत्युंजय मंत्र को एक मिनट में आठ बार बोल कर सभी को हैरत में डाल दिया। ऐसा कर उसने इंडिया बुक आफ रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करवाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडिया बुक आफ रिकार्ड के डा. विश्वारूप राय चौधरी ने उसे प्रशंसा पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया।एजीआइ व‌र्ल्ड स्कूल जालंधर की छात्रा भव्या भांबरी की इस उपलब्धि पर बैंक मैनेजर पिता अमित भांबरी, माता प्रिया, दादी सुनीता भांबरी व दादा शाम सुंदर भांबरी खुश हैं।

    दादी सुनीता भांबरी ने बताया कि भाव्या को उसकी मां ने महामृत्युंजय मंत्र को बार-बार बोल कर याद करवाया। उसे पढ़ना तो नहीं आता, लेकिन उसे मंत्र जुबानी याद है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष से ही इंडिया बुक आफ रिकार्ड में नाम दर्ज करवाने का प्रयास जारी था, लेकिन भव्या के छोटी होने के कारण ऐसा हो नहीं सका था। भव्या को इसके बाद कई संस्थाओं ने भी सम्मानित किया है। 

    पटेल हाउस ने जीती वालीबाल प्रतियोगिता

    आदमपुर। आदमपुर में एमआर इंटरनेशनल स्कूल आदमपुर में प्राचार्य नवदीप वशिष्ठ की देखरेख में इंटर-हाउस वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सात जुलाई को एक लीग मैच का आयोजन किया गया था। मैच नाक-आउट आधार पर खेले गए जिसमें पटेल हाउस और गांधी हाउस ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। पटेल हाउस ने गांधी हाउस को सीधे सेटों में 18-21 से पराजित किया और विजेता बना। स्कूल निदेशक डा. सिम्मी टंडन और प्रिंसिपल नवदीप वशिष्ठ ने विजेता टीम और लीग में भाग लेने वाली अन्य सभी टीमों को बधाई दी। 

    यह भी पढ़ें-  राघव चड्ढा पंजाब के सीएम भगवंत मान की सलाहकार कमेटी के प्रमुख नियुक्त, पढ़ें आप नेता का राजनीतिक सफर

    यह भी पढ़ें-  Mattewara Textile Park Project: पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, जनविरोध के बाद मत्तेवाड़ा टेक्सटाइल पार्क बनाने का फैसला रद