Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Teachers Day 2022: जालंधर के 3 अध्यापकों को मिलेगा स्टेट अवार्ड, अपने कार्यकाल में स्कूल की बेहतरी के लिए किए काम

    By DeepikaEdited By:
    Updated: Sun, 04 Sep 2022 09:42 AM (IST)

    Teachers Day 2022 शिक्षक दिवस पर पंजाब सरकार बेहतरीन काम करने वाले राज्य के शिक्षकों को सम्मानित करने जा रही है। इनमें जालंधर के भी तीन शिक्षक शामिल हैं जिन्होंने अपने कार्यकाल में स्कूल के लिए कई कार्य किए हैं।

    Hero Image
    Teachers Day 2022: स्टेट अवार्ड की लिस्ट में जालंधर के तीन शिक्षक शामिल। (जागरण)

    कमल किशोर, जालंधर। Teachers Day 2022: पंजाब सरकार पांच सितंबर को शिक्षक दिवस पर बेहतरीन काम करने वाले राज्य के शिक्षकों को सम्मानित करने जा रही है। सरकार ने इसके लिए स्टेट अवार्ड की लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें 74 शिक्षक शामिल हैं। इस अवार्ड सूची में जालंधर के भी तीन शिक्षक शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनमें सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल जमशेर खास के प्रिंसिपल अशोक कुमार बसरा, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नूरपुर के शिक्षक दीपक कुमार व बीपीईओ करतारपुर बाल कृष्ण मेहमी को अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। इन तीनों शिक्षकों ने अपने कार्यकाल में स्कूल की बेहतरी के लिए कार्य किए हैं।

    प्रिं. बसरा ने सरकारी स्कूल को बनाया स्मार्ट

    सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल जमशेर खास के शिक्षक अशोक कुमार बसरा को स्टेट अवार्ड के लिए चुना गया है। साल 2012 स्कूल में बतौर प्रिंसिपल ज्वाइन किया। उस समय 450 विद्यार्थी थे। स्कूल सड़क से तीन फीट नीचे था। बरसात के समय पर पानी स्कूल के अंदर घुस जाता था। इस कारण विद्यार्थियों व स्टाफ का बरसात के दिनों में स्कूल पहुंचना मुश्किल हो जाता। अशोक कुमार बसरा ने सड़क से स्कूल का स्तर एक सामान करने के लिए 500 ट्रालियां मिट्टी की डलवाई थी।

    इनमें गांव के दानी सज्जनों और एनआरआइ का सहयोग मिला। अब स्कूल में 20 कमरे हैं। हर कमरे में स्मार्ट बोर्ड व प्रोजेक्टर लगा रखे हैं। 16 कक्षाओं में सीसीटीवी लगे हैं व सात में एसी है। इसे जिले से पहला बेस्ट स्कूल अवार्ड मिल चुका है। अशोक कुमार बसरा ने कहा कि स्टेट अवार्ड मिलना खुशी की बात है।

    शिक्षक दीपक ने बनाई पंजाब एजुकेयर एप

    सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नूरपुर के गणित विषय के शिक्षक दीपक कुमार ने कोरोना महामारी के दौरान पंजाब एजुकेयर एप का निर्माण किया था। इसी के लिए उनको अवार्ड दिया जा रहा है। संतोख नगर निवासी दीपक कुमार ने बताया कि कोरोना के दौरान जब स्कूल बंद थे, तब अध्यापक व विद्यार्थी का संपर्क टूट गया था।

    उस समय स्टेट आफिस से तैयार की जाने वाली शिक्षक सामग्री विद्यार्थियों व अध्यापकों के पास पहुंचनी मुश्किल हो गई थी। इस समस्या का हल निकालने के लिए एप तैयार करने का विचार आया। इससे पहले वेबसाइट भी बना चुके हैं। 11 जुलाई 2020 को इस एप को शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार ने विद्यार्थियों व शिक्षकों के लांच किया। इसका पंजाब के साथ -साथ दूसरे राज्य के शिक्षक व विद्यार्थी भी लाभ लेने लग पड़े हैं।

    बीपीईओ बाल कृष्ण होंगे सम्मानित

    ब्लाक प्राइमरी शिक्षा अफसर करतारपुर बाल कृष्ण मेहमी को शिक्षा विभाग में बतौर बीपीईओ बढ़िया सेवाएं निभाने पर स्टेट प्रबंधकीय अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। मेहमी अपने ब्लाक के अलावा अन्य ब्लाकों में अतिरिक्त चार्ज के रूप में सेवाएं निभाते आ रहे हैं। मेहमी ने बताया कि 19 मई, 2021 को करतारपुर में बीपीईओ के रूप में चार्ज संभाला था।

    उक्त ब्लाक के अलावा उन्हें ब्लाक भोगपुर, नकोदर-1, नकोदर-2 का अतिरिक्त चार्ज भी दिया गया था। उन्होंने बढ़िया प्रशासनिक सेवाएं देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। मौजूदा समय में वे बीपीईओ करतारपुर के अलावा ब्लाक जालंधर पश्चिम-1 का अतिरिक्त कार्य भी देख रहे हैं।

    यह भी पढ़ेंः- Jalandhar Weather Update: शहर में बादलों की आवाजाही से गिरा तापमान, आज हो सकती है बूंदाबांदी

    comedy show banner
    comedy show banner