Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    T20 World Cup: भारत-इंग्लैंड के सेमिफाइनल मैच को भुनाने में जुटी जालंधर की होटल इंडस्ट्री, कई तरह के दिए आफर

    By Kamal KishoreEdited By: Deepika
    Updated: Thu, 10 Nov 2022 01:19 PM (IST)

    T20 World Cup जालंधर शहर की होटल इंडस्ट्री क्रिकेट प्रेमियों को लुभाने में लगी हुई है। दरअसल होटल इंडस्ट्री ने क्रिकेट प्रेमियों के लिए कई तरह के आफर रखें हैं। इन आफर के साथ वह मैच का अच्छे से लुत्फ उठा सकेंगे।

    Hero Image
    T20 World Cup: होटल इंडस्ट्री ने क्रिकेट प्रेमियों के लिए रखें खास आफर। (जागरण)

    कमल किशोर, जालंधर। T20 World Cup: आस्ट्रेलिया में हो रहे टी-20 विश्व कप को लेकर होटल इंडस्ट्री बेहद उत्साहित है। वीरवार को भारत-इंग्लैंड का सेमिफाइनल मैच शुरु होने जा रहा है। मैच को भुनाने के लिए होटल इंडस्ट्री ने खासी तैयारियां कर रखी है। रेस्तरां के बार में बड़ी-बड़ी स्क्रीन लगा रखी है ताकि क्रिकेट प्रेमी मैच का लुत्फ उठा सकें। कई होटल इंडस्ट्री ने मैच के दौरान क्रिकेट प्रेमियों के लिए स्पेशल आफर दे रखे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रिकेट प्रेमी होटल से स्पेशल बीयर बकट आफर, वेज व नान वेज, माकटेल व काकटेल में 20 प्रतिशत की छूट हासिल कर सकते हैं। विश्व कप के दिनों में 20 प्रतिशत कारोबार बढ़ने की उम्मीद जग गई है। होटल इंडस्ट्री ने बार और रेस्तरां में बड़ी स्क्रीन लगा रखी है, ताकि क्रिकेट प्रेमी मैच की एक-एक गेंद को देख सके।

    होटल-रेस्तरां प्रतिवर्ष करता है 280 करोड़ का कारोबार

    होटल-रेस्तरां प्रतिवर्ष 280 करोड़ का कारोबार करता है। इसने 12 हजार लोगों को रोजगार दे रखा है। विश्व कप के दौरान कारोबार एक लाख रुपए तक पहुंच जाता है। होटल की बात करें तो आम दिनों में 1.20 लाख प्रतिदिन कारोबार होता है। भारत के मैच दौरान कारोबार 1.40 लाख रुपए पहुंच जाता है।

    होटल माया के वाइस प्रेसिडेंट श्रीरूप चौधरी ने कहा कि विश्वकप को लेकर क्रिकेट प्रेमी आफर का लाभ ले सकते हैं। मैच के दौरान स्पेशल बीयर बकट पर आफर के साथ-साथ वेज व नानवेज, माकटेल व काकटेल पर बीस प्रतिशत की छूट दी जाएगी। यह आफर फाइनल मैच तक रहेगा। द थ्रो बैक स्टोरी के जीएम रवि रंजन ने कहा कि वेज व नान वेज पर 20 प्रतिशत की छूट दे रखी है। साथ ही वन प्लस वन काकटेल व माकटेल पर आफर दे रखे हैं।

    होटल व रेस्तरां एसोसिएशन आफ जालंधर के प्रधान व होटल प्लाजा के एमडी परमजीत सिंह ने कहा कि विश्व कप को लेकर मैच देखने वाले क्रिकेट प्रेमियों के लिए खास आफर दे रखे हैं। भारत के मैचों के दौरान होटल इंडस्ट्री का कारोबार 15 से 20 प्रतिशत बढ़ जाता है।

    यह भी पढ़ेंः- जालंधर में सिख जत्थेबंदियों ने ढोंगी बाबा का किया पर्दाफाश, लोगों को ठगने का करता था काम

    यह भी पढ़ेंः- जालंधर में उद्योगपति व आप नेता के प्रतिष्ठानों पर केंद्रीय एजेंसी की दबिश!