Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जालंधर में सिख जत्थेबंदियों ने ढोंगी बाबा का किया पर्दाफाश, लोगों को ठगने का करता था काम

    By sukrant safariEdited By: Deepika
    Updated: Thu, 10 Nov 2022 12:54 PM (IST)

    जालंधर में सिख जत्थेबंदियों ने एक ढोंगी बाबा का पर्दाफाश किया है। हालांकि जब श्री गुरु ग्रंथ साहिब सत्कार कमेटी मौके पर पहुंची तो व्यक्ति वहां से फरार हो गया था। फिलहाल मामले में अगली कार्रवाई की जा रही है।

    Hero Image
    जालंधर में ढोंगी बाबा मौके से फरार हो गया। (सांकेतिक)

    संवाद सहयोगी,जालंधर। धर्म के नाम पर लोगों को बहुत ही आसानी से अपनी बातों में उलझाया जा सकता है। दुखी व्यक्ति के कष्ट को दूर करने के लिए कई लोग धर्म का सहारा लेते हैं। ऐसा ही एक मामला जालंधर से सामने आया है। यहां एक व्यक्ति श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का प्रकाश करके लोगों का भूत निकालता था। इस मामले की जानकारी मिलते ही श्री गुरु ग्रंथ साहिब सत्कार कमेटी पुलिस को साथ लेकर मौके पर पहुंची तो वह भाग निकला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कमेटी के प्रधान बलवीर सिंह मुच्छल ने बताया कि सूचना मिली थी की नंदनपुर में एक व्यक्ति श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का प्रकाश करके वहां पर लोगों के भूत निकालना, राख देना जैसे अंधविश्वास वाले काम करता है। उन्हें मौके से एक डायरी भी मिली है जिस पर कई लोगों के नाम और बीमारियां लिखी हुई हैं। उन्होंने कहा कि गुरु ग्रंथ साहिब के प्रकाश में लोगों को राख देना एवं भूत प्रेत जैसे कार्य करना बिल्कुल गलत है।

    व्यक्ति के खिलाफ की जाएगी कानूनी कार्रवाई

    जब उनके दो सिख यहां पहुंचे तो वह चाबी लेने के बहाने भाग निकला। अगर उक्त व्यक्ति वापस आकर माफी मांग लेता है तो विचार किया जा सकता है। नहीं तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि मौके पर दो गुरु ग्रंथ साहिब विराजमान है एक सुखासन और दूसरा प्रकाशमान है। उन्होंने श्री गुरु ग्रंथ साहिब को यहां से ले जाने के लिए गुरुद्वारा साहिब से पालकी साहिब एवं सेवादारों को बुलाया है।

    मामले की गहराई से की जाएगी जांच

    वहीं थाना मकसूदा के एसएचओ मनजीत सिंह ने कहा कि उन्हें शिकायत मिली है कि नंदनपुर में एक ढोंगी व्यक्ति श्री गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश करके लोगों का इलाज करता है। कमेटी की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर गहराई से जांच की जाएगी।

    यह भी पढ़ेंः- जालंधर में उद्योगपति व आप नेता के प्रतिष्ठानों पर केंद्रीय एजेंसी की दबिश!

    यह भी पढ़ेंः- Dengue Cases in Jalandhar: डेंगू का खतरा बढ़ा, 25 नए मामले आए सामने; डाक्टरों व स्टाफ की छुट्टियां रद