जालंधर में छात्राओं ने पोस्टर बनाकर कैंसर प्रति जागरूकता का दिया संदेश
राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस के मौके पर शहर के सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन हुई जिसमें छात्राओं ने पोस्टर बनाकर लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक किया और बीमारी से कैसे बचें इसकी जानकारी भी दी गई।
जालंधर, जेएनएन। सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल की ओर से नेशनल कैंसर जागरूकता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों ने पेंटिंग बनाकर कैंसर के प्रति सतर्क रहने का संदेश दिया। छात्रा रीति गौतम, नवदीप कौर, समीर कुमार, हरमनप्रीत कौर, अपिंदर कौर गिल, अमनजोत कौर इत्यादि ने पोस्टर बनाए।
प्रिंसिपल सुखजिंदर कौर ने कहा कि राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस पूरे देश में मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य लोगों में कैंसर के प्रति जागरूक करना है। जब शरीर में कोशिकाओं की असामान्य वृद्धि होती है, तो इसका परिणाम कैंसर होता है। यह शरीर के लगभग किसी भी हिस्से को प्रभावित कर सकता है। उन्होंने बताया कि फेफड़ों का कैंसर, त्वचा कैंसर, स्तन कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर आदि सहित 100 से अधिक प्रकार के कैंसर हैं। आमतौर पर कैंसर के कोई विशिष्ट लक्षण नहीं होते हैं। इससे बचने के लिए संतुलित आहार, शारीरिक गतिविधियां जैसे सैर करना, दौड़ लगाना, योग, जिम करना आदि, तेज धूप से बचना, तंबाकू या तंबाकू उत्पादों का सेवन ना करना ओर समय-समय पर उचित कैंसर जांच से गुजरना चाहिए। अगर शुरुआती जांच में ही कैंसर की पहचान हो जाए तो इसका इलाज भी संभव है। उन्होंने सभी छात्रों को कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया।
----------------------------
ये भी पढ़ेः KMV में सक्सेस सेलिब्रेशन के साथ छात्राओं की करियर काउंसलिंग की
जालंधर: केएमवी में पोस्ट ग्रेजुएट की छात्राओं के लिए सक्सेस सेलिब्रेशन कम करियर काउंसलिंग प्रोग्राम आयोजित किया। इस प्रोग्राम की अध्यक्षता प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा ने की। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी की रोजगार की जरूरतों के अनुसार छात्राओं को तैयार करने के अलावा ग्लोबल सिटीजन बनाना ही संस्थान का लक्ष्य हैं।
पीजी डिपार्टमेंट आफ फिजिक्स की डा. गोपी शर्मा ने एमएससी फिजिक्स, एमएससी कैमिस्ट्री, एमएससी ज्योलाजी, एमएससी गणित में शिक्षा हासिल कर चुकी छात्राओं को इन सभी क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एमएससी फिजिक्स करने वाली छात्राएं बायोफिजिक्सट, न्यूक्लियर इंजीनियर, एयरोस्पेस इंजीनियर, मेटेरियल साइंटिस्ट एवं रेडियोलाजिस्ट, एमएससी कैमिस्ट्री में शिक्षा ग्रहण करने वाली छात्राएं बायोटेक्नोलाजी, फर्मस केमिकल इंडस्ट्री, फूड एंड ड्रग इंस्पेक्टर, पेट्रोलियम फार्मास्यूटिकल, पावर जनरेटिंग कंपनी, एमएससी ज्योलाजी की छात्राएं इकोलाजिस्ट, वाइल्ड लाइफ कंजर्वेशनिस्ट, मरीन बायोलाजिस्ट, पर्यावरण कंसल्टेंट आदि क्षेत्रों में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा डा. नीरज मैनी ने अकाउंटिंग, फाइनेंस, टैक्स प्लैनिंग, मार्केटिंग मैनेजमैंट, बैंकिंग, कैपिटल मार्केट, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमैंट, इंश्योरेंस इंडस्ट्री, इंपोर्ट एंड एक्सपोर्ट, कंपनी आडिटर, सीनियर अकाउंटेंट, स्टाक मार्केट कंसलटेंट, शेयर ब्रोकर आदि के बारे में बताया।
डा. सबीना बत्तरा ने प्लेसमेंट की प्रक्रिया के बारे में बताया। डा. गुरजोत कौर, सुमन खुराना, रश्मि शर्मा ने छात्राओं की करियर काउंसलिंग की। प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस प्रोग्राम के सफल आयोजन के लिए परमिंदर कौर, डा. गोपी शर्मा और उनकी पूरी टीम के प्रयासों को सराहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।