Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sawan 2022: जालंधर के इस शिव मंदिर में बना है चांदी का शिवलिंग, सावन में उमड़ता है आस्था का सैलाब

    By DeepikaEdited By:
    Updated: Wed, 20 Jul 2022 09:40 AM (IST)

    Sawan 2022 मंदिर में मां चिंतपूर्णी मां शेरांवाली श्री लक्ष्मी नारायण साईं बाबा शनि देव हनुमान जी श्रीराम दरबार श्री गणोश सहित सभी देवी देवताओं की मूर ...और पढ़ें

    Hero Image
    Sawan 2022: शिव मंदिर न्यू हरबंस नगर। (जागरण फोटो)

    जागरण संवाददाता, जालंधर। Sawan 2022: सावन माह में शिव मंदिरों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है। वहीं न्यू हरबंस नगर स्थित शिव मंदिर भी भक्तों की आस्था का केंद्र बना हुआ है। यह मंदिर न्यू हरबंस नगर कालोनी के सदस्यों के सहयोग से ही बना है। मंदिर निर्माण को लेकर सभी ने दिलखोल कर दान दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सावन की तैयारियां, माल पूड़े का लगता है लंगर

    मंदिर में मां चिंतपूर्णी, मां शेरांवाली, श्री लक्ष्मी नारायण, साईं बाबा, शनि देव, हनुमान जी, श्रीराम दरबार, श्री गणोश सहित सभी देवी देवताओं की मूर्तियां स्थापित हैं। पं. जगन्नाथ कौशल कहते हैं कि मंदिर में सभी व्रत, पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाए जाते हैं। उनमें सबसे अहम है सावन का माह और महाशिवरात्रि।

    सावन में होता है महादेव का विशेष पूजन

    मंदिर में सावन के मद्देनजर संक्रांति पर माल पूड़े का लंगर लगाया जाता है। हर दिन भांग, धतूरा, बिल्व पत्र का खास प्रबंध किया जाता है। सावन माह में महादेव का विशेष पूजन और महाभिषेक भी करवाया जा रहा है।

    इस मंदिर के प्रति भक्तों की बेहद आस्था है, क्योंकि सभी ने मिलकर ही इसका निर्माण किया है। जब मंदिर का निर्माण शुरू हुआ तो सिर्फ तीन लाख रुपये थे। मंदिर का निर्माण हो गया, तब भी तीन लाख वो वैसे के वैसे ही रहे।

    -दिलीप मरवाहा टोनी, महासचिव शिव मंदिर वेलफेयर सोसायटी ।

    चांदी का शिवलिंग बना आकर्षण का केंद्र

    भक्तों को सहयोग से ही मंदिर स्थापित हुआ है। इसमें चांदी का शिवलिंग बनाया गया है। सक्रांति के मौके पर माल पूड़े का लंगर लगाया जाता है। सावन का महीना भगवान शंकर के प्रिय मास के उत्सव के रूप में मनाया जाता है। इसमें भक्तों के लिए तमाम प्रबंध हैं।

    -दर्शना सिक्का, प्रधान शिव मंदिर वेलफेयर सोसायटी।

    यह भी पढ़ेंः -एसजीपीसी कर रही मतांतरण से निपटने की तैयारी, काहलवां बोले- धर्म परिवर्तन करने वाले सिखों को लाएंगे वापस, होगा अमृत संचार