Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sidhu Moosewala के फैन ने लगाई इंसाफ की गुहार, नहर में डूबा दी अपनी Thar, सामने आया VIDEO

    पंजाब के जालंधर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपनी थार जीप को नहर में डूबा दिया। इस शख्स ने यह सिद्धू मूसेवाला और उसके परिवार वालों को इंसाफ दिलवाने के लिए किया। उसने कहा कि सरकार सिद्धू मूसेवाला के परिवार वालों को इंसाफ दिलवाने में नाकाम रही है। इसी रोष में वह अपनी थार गाड़ी पानी में उतर रहा है।

    By Jagran NewsEdited By: Rajat MouryaUpdated: Mon, 04 Sep 2023 04:37 PM (IST)
    Hero Image
    सिद्धू मूसेवाला के फैन ने लगाई इंसाफ की गुहार, नहर में डूबा दी अपनी थार। फोटो- वीडियो स्क्रीन ग्रैब

    जालंधर, जागरण संवाददाता। Sidhu Moosewala Death Case पंजाब के मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला के निधन को एक साल से ज्यादा का समय हो चुका है। सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता को अभी भी इंसाफ का इंतजार है। मूसेवाला के फैन भी न्याय की मांग कर रहे हैं। वहीं, सोमवार को जालंधर में मूसेवाला के एक प्रशंसक ने इंसाफ न मिलने के रोष स्वरूप पर अपनी थार (Thar Jeep) को बस्ती बाबा खेल नहर में उतार दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिस शख्स ने थार जीप को नहर में उतारा वह पेशे से एडवोकेट है। उसने कहा कि सरकार सिद्धू मूसेवाला के (Justice For Sidhu Moosewala) परिवार वालों को इंसाफ दिलवाने में नाकाम रही है। इसी रोष में वह अपनी थार गाड़ी पानी में उतर रहा है। ताकि सरकार का ध्यान इस ओर आए और सिद्धू मूसेवाला को इंसाफ दिलवाया जाए।

    बता दें कि जालंधर की बस्ती बाबा खेल नहर में जब थार जीप (Thar Jeep Viral Video) उतारी गई तो हर कोई हैरान रह गया। वहां मौके पर भारी भीड़ जुट गई। इसके बाद जेसीबी की मदद से थार जीप को वापस नहर से निकाला गया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।