Sidhu Moosewala के फैन ने लगाई इंसाफ की गुहार, नहर में डूबा दी अपनी Thar, सामने आया VIDEO
पंजाब के जालंधर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपनी थार जीप को नहर में डूबा दिया। इस शख्स ने यह सिद्धू मूसेवाला और उसके परिवार वालों को इंसाफ दिलवाने के लिए किया। उसने कहा कि सरकार सिद्धू मूसेवाला के परिवार वालों को इंसाफ दिलवाने में नाकाम रही है। इसी रोष में वह अपनी थार गाड़ी पानी में उतर रहा है।
जालंधर, जागरण संवाददाता। Sidhu Moosewala Death Case पंजाब के मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला के निधन को एक साल से ज्यादा का समय हो चुका है। सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता को अभी भी इंसाफ का इंतजार है। मूसेवाला के फैन भी न्याय की मांग कर रहे हैं। वहीं, सोमवार को जालंधर में मूसेवाला के एक प्रशंसक ने इंसाफ न मिलने के रोष स्वरूप पर अपनी थार (Thar Jeep) को बस्ती बाबा खेल नहर में उतार दिया।
जिस शख्स ने थार जीप को नहर में उतारा वह पेशे से एडवोकेट है। उसने कहा कि सरकार सिद्धू मूसेवाला के (Justice For Sidhu Moosewala) परिवार वालों को इंसाफ दिलवाने में नाकाम रही है। इसी रोष में वह अपनी थार गाड़ी पानी में उतर रहा है। ताकि सरकार का ध्यान इस ओर आए और सिद्धू मूसेवाला को इंसाफ दिलवाया जाए।
According to Locals - One of Sidhu MooseWala's fans, frustrated by the lack of justice in the murder case, reportedly tossed his black 'THAR' vehicle into a canal in Jalandhar. #sidhumoosewala #JusticeForSidhuMoosewala #jalandhar #Patialahelpclub pic.twitter.com/7VHso4sMii
— Puneet Singh Banga Patiala Helpclub (@Puneet_banga_) September 4, 2023
बता दें कि जालंधर की बस्ती बाबा खेल नहर में जब थार जीप (Thar Jeep Viral Video) उतारी गई तो हर कोई हैरान रह गया। वहां मौके पर भारी भीड़ जुट गई। इसके बाद जेसीबी की मदद से थार जीप को वापस नहर से निकाला गया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।