Punjab News: केरल से पैदल हज यात्रा करने निकला शिहाब पहुंचा कोटकपूरा, मुस्लिम भाईचारे ने किया जोरदार स्वागत
हुसैन ने बताया कि चितूर को यात्रा पर निकले हुए 100 दिन का समय हो गया है। पहले चितूर दिन के समय ही प्रतिदिन 30 से 35 किलोमीटर की यात्रा कर रहा था। अब गर्मी होने के कारण वह रात्रि के समय यात्रा कर रहा है।

जागरण संवाददाता, फरीदकोट: हज यात्रा के लिए पैदल निकले केरल निवासी शिहाब चितूर रविवार रात मुक्तसर जिले से कोटकपूरा पहुंचे। फरीदकोट के मुस्लिम भाईचारे ने उनका स्वागत किया। मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी फरीदकोट के प्रधान हाजी दिलावर हुसैन, मुन्ना खान व हनीश कुरैशी ने बताया कि कई साल में यह पहला अवसर है कि भारत से कोई व्यक्ति पैदल हज यात्रा पर जा रहा है।
यात्रा पर निकले हुए लगभग 100 दिन का समय
उन्होंने कहा कि यह उन लोगों के लिए बेहद खुशी की बात है। हुसैन ने बताया कि चितूर को यात्रा पर निकले हुए लगभग 100 दिन का समय हो गया है। पहले चितूर दिन के समय ही प्रतिदिन 30 से 35 किलोमीटर की यात्रा कर रहा था। अब दिन के समय ज्यादा गर्मी होने के कारण वह रात्रि के समय यात्रा कर रहा है।
ईरान होते हुए साउदी अरब के मक्का में पहुंचेगा
उन्होंने बताया कि चितूर साउदी अरब स्थित मक्का मदीना में जून 2023 तक पहुंचेगा। इस दौरान वह भारत, पाकिस्तान, कुवैत, ईरान होते हुए साउदी अरब के मक्का में पहुंचेगा। उसने जून में भारत सरकार से पैदल हज यात्रा पर जाने की परमिशन मांगी थी, जो उसे मिल गई।
अमृतसर बार्डर से पाकिस्तान में होंगे दाखिल
यात्रा की शुरूआत से लेकर मक्का पहुंचने तक कुल 8600 किलोमीटर का सफर शिहाब चितूर पूरा करेगा। फरीदकोट से अमृतसर के लिए निकलेंगे। अमृतसर बार्डर से वह पाकिस्तान में दाखिल होंगे।
यह भी पढ़ेंः- एनआइए ने गैंगस्टर विनय दियोड़ा के घर समेत तीन जगह पर दबिश
संवाद सहयोगी, कोटकपूरा। पंजाब के गैंगस्टरों के आतंकी कनेक्शन सामने आने के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने राज्य के बाकी हिस्सों की तरह फरीदकोट जिले के कोटकपूरा शहर में कुख्यात गैंगस्टर विनय दियोड़ा समेत तीन बदमाशों केघरों पर छापे मारे। इस दौरान टीम की तरफ से इन घरों में लगभग 3 से 5 घंटे तक तलाशी ली गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।