IND Vs AUS: World Cup के फाइनल मैच में रगेंगे शहरवासी, जीतने पर की खास तैयारी, होटल व रेस्तरां ने किए खास प्रबंध
World Cup 2023 का फाइनल मैच कल है। भारत की जीत पर शहरवासियों ने खासी तैयारी कर रखी है। हर कोई अपने हिसाब से भारत की जीत को सेलीब्रेट करना चाहते है। कई क्रिकेट प्रेमियों ने भारतीय टीम की टी-शर्ट की खरीददारी भी कर ली है। होटल इंडस्ट्री रेस्तरां के साथ-साथ खेल इंडस्ट्री ने भी खासी तैयारी कर रखी है।

कमल किशोर, जालंधर। क्रिकेट विश्व कप (Cricket World Cup 2023)का फाइनल मैच रविवार को भारत-आस्ट्रेलिया के बीच होगा। शहरवासी फाइनल मैच के रंग में रंगने के लिए तैयार है। भारत की जीत पर शहरवासियों ने खासी तैयारी कर रखी है। हर कोई अपने हिसाब से भारत की जीत को सेलीब्रेट करना चाहते है। कई क्रिकेट प्रेमियों ने भारतीय टीम की टी-शर्ट की खरीददारी भी कर ली है।
होटल इंडस्ट्री, रेस्तरां के साथ-साथ खेल इंडस्ट्री ने भी खासी तैयारी कर रखी है। किसी ने विश्व कप को लेकर सात फीट का बैट तैयार किया है। होटल व रेस्तरां वालों भारतीय टी-शर्ट के साथ मैच देखने वालों के लिए खास ऑफर दे रखी है। रविवार भारतीय समय के मुताबिक दो बजे मैच शुरु होगा। गलियों में सन्नाटा देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: 'AAP ने पंजाब को 'रंगला' नहीं 'गंदला' बना दिया, कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई'; बाजवा ने CM मान पर साधा निशाना
क्रिकेट प्रेमी होटल व रेस्तरां की तरफ रुख करेंगे। हर गेंद का लुत्फ उठाएंगे। होटलों में मिलने वाले आफर का लाभ लेंगे। मैच को लेकर हर शहरवासी उत्साहित है। जिमखाना क्लब की बात करें परिसर में सदस्यों के लिए स्क्रीन लगा रखी है। होटल व रेस्तरां में 70 इंच की एलईडी पर मैच दिखाया जाएगा। हर शहरवासी ने अपने अंदाज से विश्व कप को सेलीब्रेट कर रहे है।
क्लब परिसर व होटल परिसर पर लगा सकते है स्क्रीन
डीसीपी डा. अंकुर गुप्ता ने कहा है कि क्लब व होटल, रेस्तरां परिसर में बड़ी स्क्रीन लगा सकते है। किसी प्रकार की रोक नहीं है। ओपन जगह पर स्क्रीन लगाकर ट्रैफिक को बाधा डाली जाती है तो बर्दाश्त नहीं होगा। उक्त व्यक्ति पर कार्रवाई होगी। इसके अलावा पटाखें चलाने पर प्रतिबंध पहले से ही लगा हुआ है। हुलड़बाजी करने वालों पर नजर रहेगी।
होटल व रेस्तरां ने दिए आफर व पुरस्कार
होटल द माया के वाइस प्रेसीडेंट श्रीरूप चौधरी ने कहा कि मैच देखने वालों को हार्ड ड्रिंक पर तीस प्रतिशत व वेज व नान वेज पर बीस प्रतिशत डिस्काउंट दिया जाएगा। अगर कोई शहरवासी भारत की टी-शर्ट डालकर आता है तो उसे पांच प्रतिशत अतिरिक्त हार्ड ड्रिंक, व्यंजनों पुर डिस्काउंट दिया जाएगा। कोई भारतीय खिलाड़ी सेंचुरी या फिर विकेट लेता है तो स्पिन एंड विन गेम रखी गई है। जो विजेता होगा तो उसको पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा। होटल प्रबंधन की ओर से फेस पेंट रखा गया है। 70 इंच की एलडी लगा रखी है।
होटल अबेंसडर के जीएन प्रद्यूत दास ने कहा कि एक के साथ-साथ एक ड्राट बीयर फ्री व फूड पर चालीस प्रतिशत डिस्काउंट दिया जाएगा। बड़ी एलईडी पर मैच दिखाया जाएगा। होटल ने तैयारियां कर रखी है। वेज-नान वेज व्यंजन भी तैयार किए जा रहे है. कई क्रिकेट प्रेमियों ने मैच देखने के लिए रूम तक बुक करवा लिए है।
फाइटर इंडस्ट्री ने तैयार किया सात फीट का बैट
क्रिकेट विश्व को लेकर फाइटर इंडस्ट्री ने सात फीट बैट तैयार किया है। बैट को तैयार करने में कम से कम दो सप्ताह का समय लगा है। स्पोर्ट्स गुड्स पर भी दस प्रतिशत की छूट दी है। इंडस्ट्री के एमडी कुणाल शर्मा ने कहा कि विश्व को लेकर सात फीट का बैट तैयार किया है। फाइटर के बल्ले से वेस्टइंडीज के खिलाड़ी क्रिस गेल खेलते है। भारत व आस्ट्रेलिया का अच्छा मैच देखने को मिलेगा।
जालंधर डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन के आनरेरी सचिव अरमिंदर सिंह व कोषाध्यक्ष ऋषि राज शर्मा ने कहा कि फाइनल मैच को लेकर शहरवासी उत्साहित है। हर देशवासी भारत की जीत चाहेगा। भारतीय टीम फार्म में चल रही है। बेहतर प्रदर्शन करेगी और विश्व कप अपने नाम करेगी। हर कोई विश्व को लेकर उत्साहित है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।