Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab: 'जैसे केजरीवाल ने मजीठिया से मांगी थी माफी, वैसे ही मान सुखबीर बादल से मांगेंगे', SAD की मुख्‍यमंत्री को चेतावनी

    By Inderpreet Singh Edited By: Himani Sharma
    Updated: Sat, 18 Nov 2023 07:11 PM (IST)

    Punjab News शिरोमणि अकाली दल ने मुख्यमंत्री को कह दिया है कि जिस प्रकार से अरविंद केजरीवाल ने बिक्रम सिंह मजीठिया से मांगी थी उसी प्रकार भगवंत मान को भी सुखबीर बादल से माफी मांगनी ही पड़ेगी। अर्शदीप कलेर ने कहा कि अपने राजनीतिक विरोधियों का उपहास करने की कोशिश करने के बजाय मुख्यमंत्री को अपने कार्यों पर आत्मनिरीक्षण करना चाहिए।

    Hero Image
    SAD ने मुख्‍यमंत्री मान को दी चेतावनी (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल द्वारा माफी मांगने नहीं तो मानहानि के केस का लीगल नोटिस मिलने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने स्पष्ट संकेत दे दिए हैं कि वह माफी नहीं मांगेंगे। वहीं, शिअद ने मुख्यमंत्री को कह दिया है कि जिस प्रकार से अरविंद केजरीवाल ने बिक्रम सिंह मजीठिया से मांगी थी, उसी प्रकार भगवंत मान को भी सुखबीर बादल से माफी मांगनी ही पड़ेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री बौखला गए हैं- अर्शदीप कलेर

    पार्टी के प्रवक्ता अर्शदीप कलेर ने कहा कि यह स्पष्ट हो गया है कि मुख्यमंत्री बौखला गए हैं। यही कारण है कि वह झूठी शेखी बघारने के लिए घटिया भाषा और टिप्पणियों का सहारा ले रहे हैं, वह जितनी कोशिश कर लें, उन्हें यह समझ लेना चाहिए कि उनका हश्र भी केजरीवाल की तरह ही होगा। उन्होंने कहा, अपने राजनीतिक विरोधियों का उपहास करने की कोशिश करने के बजाय, मुख्यमंत्री को अपने कार्यों पर आत्मनिरीक्षण करना चाहिए।

    यह भी पढ़ें: Amritsar: 'ED से चाहे जितना बचने का प्रयास कर लें, गिरफ्तारी है तय'; BJP प्रदेश अध्‍यक्ष सुनील जाखड़ ने केजरीवाल पर किया वार

    अकाली दल के प्रवक्ता ने मुख्यमंत्री पर साधा निशाना

    अकाली दल के प्रवक्ता ने मुख्यमंत्री से यह बताने को भी कहा कि उन्होंने अपने मंत्रियों व विधायकों जो भ्रष्टाचार के साथ साथ नैतिक मूल्यों के पतन में लिप्त पाए गए उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की है। हर किसी ने देखा है कि कैसे डॉ. विजय सिंगला और फौजा सिंह सरारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले दबा दिए गए हैं, जबकि मंत्री लाल चंद कटारूचक और विधायक गोल्डी कंबोज द्वारा किए गए नैतिक अधमता के कृत्यों में कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

    यह भी पढ़ें: Punjab Politics: सीएम मान पर आगबबूला हुए सुखबीर बादल, भेज दिया नोटिस; कहा- पांच दिनों के भीतर बिना शर्त मांगे माफी

    उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने अभी तक कैबिनेट मंत्री के वीडियो पर प्रतिक्रिया नहीं दी है, जिस पर एक असहाय पीड़िता के शोषण का आरोप लगाया गया था, जबकि बिक्रम सिंह मजीठिया ने मंत्री के नाम का खुलासा करने और उसके खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई करने की मांग की थी। उन्होंने कहा कि यह सब दर्शाता है कि मुख्यमंत्री नापाक तत्वों को राजनीतिक संरक्षण दे रहे हैं, जबकि वह कट्टर ईमानदार सरकार चलाने का दावा करते हैं।