Amritsar: 'ED से चाहे जितना बचने का प्रयास कर लें, गिरफ्तारी है तय'; BJP प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने केजरीवाल पर किया वार
सुनील जाखड़ ने अरविंद केजरीवाल पर वार किया है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले में ईडी से बचने का जितना मर्जी प्रयास कर लें लेकिन एक न एक दिन उनकी गिरफ्तारी तय है। वे ईडी से जितना मर्जी दूर भाग ले लेकिन उन्हें एक न एक दिन गिरफ्तार होना ही पड़ेगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से नगर निगम चुनाव के लिए कमर कस लेने का आह्वान भी किया।

जागरण संवाददाता, अमृतसर। पंजाब प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने दावा किया है कि आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले में ईडी से बचने का जितना मर्जी प्रयास कर लें, लेकिन एक न एक दिन उनकी गिरफ्तारी तय है। वे ईडी से जितना मर्जी दूर भाग ले लेकिन उन्हें एक न एक दिन गिरफ्तार होना ही पड़ेगा।
कार्यकर्ताओं से चुनाव के लिए कमर कसने का किया आह्वान
भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में जाखड़ ने खुलासा किया कि पंजाब में भी दिल्ली की तर्ज पर शराब घोटाला हुआ है, केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान तथा उनके मंत्रियों की बारी है घोटाले के नतीजन जेल की सलाखों के पीछे जाने की। उन्होंने कार्यकर्ताओं से नगर निगम चुनाव के लिए कमर कस लेने का आह्वान भी किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।