Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railway News : यूपी-बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी, अमृतसर से 30 सितंबर से चलेगी गोरखपुर के लिए साप्ताहिक ट्रेन; जानें पूरी डिटेल

    By Vinay KumarEdited By:
    Updated: Tue, 30 Aug 2022 02:02 PM (IST)

    रेलवे ने यूपी बिहार के लोगों को तोहफा दिया है। त्योहारों के दौरान लोग अफने घरों को लौट सके इसके लिए अमृतसर से गोरखपुर के बीच एक और नई साप्ताहिक गाड़ी चलाने की घोषणा की है। यह गाड़ी आज 30 सितंबर से चलेगी।

    Hero Image
    Railway News : अमृतसर से 30 सितंबर से चलेगी गोरखपुर के लिए साप्ताहिक ट्रेन।

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। त्यौहारों के दौरान यूपी-बिहार से आए लोग अपने घरों को लौट सके। इसके लिए रेलवे की ओर से अमृतसर-गोरखपुर के बीच एक और नई सप्ताहिक गाड़ी फेस्टिवल स्पेशल चलाने की घोषणा की है। यह गाड़ी 30 सितंबर से रफ्तार भरेगी। ताकि त्यौहारों के मद्देनजर दूर-दराज जाने वाले यात्रियों को किसी तरह की समस्या न हो। पंजाब में यूपी से आए लोगों की सबसे ज्यादा संख्या लुधियाना शहर में है जबकि दूसरे नंबर पर जालंधर और तीसरे नंबर अमृतसर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुधियाना और जालंधर में औद्योगिक यूनिट काफी ज्यादा होने के कारण वहां पर दूसरे राज्यों के लोग आकर काम करते हैं। हालांकि इससे पहले भी सात अगस्त को एक स्पेशल गाड़ी शुरू की गई थी। यह गाड़ी 7 अगस्त से शुरू हुई थी। यह गाड़ी अमृतसर से चलकर ब्यास, जालंधर शहर, फगवाड़ा, लुधियाना, अंबाला, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोंडा, मनकापुर, बस्ती, खलीलाबाद से होते हुए गोरखपुर पहुंची थी। इसी तरह गोरखपुर से भी वापस आते समय भी यही स्टापेज थे। 

    शनिवार को अमृतसर और शुक्रवार को गोरखपुर से चलेगी गाड़ी

    रेलवे के तय शेड्यूल के मुताबिक एक अक्टूबर शनिवार को दोपहर 12.45 पर चलेगी और अगली दिन सुबह 8.50 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। जबकि गोरखपुर से गाड़ी 30 सितंबर से हर शुक्रवार दोपहर दो बजे चला करेगी। जोकि  अगले दिन सुबह 9.30 बजे अमृतसर पहुंचेगी। 

    यह होंगे गाड़ी के स्टापेज

    यह गाड़ी अमृतसर से चलकर ब्यास, जालंधर शहर, लुधियाना, अंबाला, यमुनानगर, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, बुड़वाल, गोंडा, बस्ती, खलीलाबाद से होते हुए गोरखपुर पहुंचा करेगी। इसी तरह गोरखपुर से भी वापस आते समय यह स्टापेज रहेंगे। इसी तरह गोरखपुर से वापस आते समय भी इन्हीं स्टेशनों से होकर आएगी।

    यह भी पढे़ं-  लुधियाना के लोहारा चौक के पास बुजुर्ग की हत्या, कमरे में खून से लथपथ मिला शव; ईंट से मुंह पर किया हमला

    comedy show banner
    comedy show banner