लुधियाना के लोहारा चौक के पास बुजुर्ग की हत्या, कमरे में खून से लथपथ मिला शव; ईंट से मुंह पर किया हमला
Murder in Ludhiana लुधियाना में लोहारा चौक में बुजुर्ग की हत्या कर दी गई। बुजुर्ग के सिर पर गंभीर चोटों के निशान हैं। मुंह पर भी इंटें मारकर उसका मुंह ही बिगाड़ दिया गया है। शव दो दिन पुराना बताया जा रहा है।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Murder in Ludhiana : शहर के लोहारा चौक में कमरा किराये पर लेकर रह रहे बुजुर्ग का शव कमरे से खून से लथ पथ मिला है। उसके सिर में गंभीर चोटों के निशान हैं और उसके मुंह पर ईंटें मारकर उसका मुंह ही बिगाड़ दिया गया है। थाना साहनेवाल की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक की शिनाख्त 65 वर्षीय महिंदर सिंह के तौर पर हुई है, उसका शव सबसे पहले पड़ाेसी ने देखा था, जब उसने इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। शव दो दिन पुराना बताया जा रहा है और हत्या के दौरान बुजुर्ग के मुंह में कपड़ा भी डाला गया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल पहुंचा दिया है और मामले की जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।