Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे ने रद की 16 ट्रेनें

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 13 May 2021 07:34 PM (IST)

    कोरोना की वजह से ट्रेनों में यात्रियों की घटती संख्या के मद्देनजर रेलवे ने फिरोजपुर मंडल से आने-जाने वाली 16 ट्रेनों को रद कर दिया है।

    Hero Image
    रेलवे ने रद की 16 ट्रेनें

    जासं, जालंधर

    कोरोना की वजह से ट्रेनों में यात्रियों की घटती संख्या के मद्देनजर रेलवे ने फिरोजपुर मंडल से आने-जाने वाली आठ जोड़ी ट्रेनों को रद कर दिया गया है। यह ट्रेनें 15 मार्च से रद रहेंगी। इनमें सबसे अधिक फिरोजपुर रूट पर चलने वाली ट्रेनें हैं। इन 16 ट्रेनों में से दो ट्रेनें जालंधर से गुजरती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीरवार को अजमेर एक्सप्रेस में जालंधर से कोई यात्री नहीं गया, जबकि अमृतसर से आने वाले ट्रेन में महज 60 यात्री ही थे। ट्रेन के अधिकतर डिब्बों में इक्का-दुक्का सवारियां ही बैठी हुई थीं। रद होने वाली ट्रेनों में जालंधर सिटी-फिरोजपुर कैंट 04637-38, फिरोजपुर कैंट-लुधियाना 04626-25, लोहिया खास-लुधियाना 04630-29, अमृतसर-पठानकोट 04659-60, अंबाला कैंट-लुधियाना 04503-04, फाजिल्का-बठिडा 04632-31, फाजिल्का-फिरोजपुर कैंट 04628-27 व फाजिल्का फिरोजपुर कैंट 04644-43 शामिल हैं।