Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railway News : यूपी व बिहार के लोगों को रेलवे का तोहफा, 7 अगस्त से अमृतसर-गोरखपुर के बीच दौड़ेगी साप्ताहिक ट्रेन; इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

    By Vinay KumarEdited By:
    Updated: Thu, 28 Jul 2022 07:48 PM (IST)

    रेलवे ने अमृतसर से गोरखपुर के बीच स्पेशल गाड़ी चलाने का फैसला किया है। यह गाड़ी 7 अगस्त से शुरू की जाएगी। इससे यूपी-बिहार से आए लोगों को काफी फायदा होगा। पहली गाड़ी सात अगस्त रविवार को दोपहर 12.45 पर चलेगी।

    Hero Image
    रेलवे सात अगस्त से अमृतसर-गोरखपुर के बीच साप्ताहिक गाड़ी शुरू करेगी।

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। अगस्त महीना शुरू होते ही त्योहारों का सीजन शुरू हो जाता है। ऐसे में अपने शहरों से दूसरे राज्यों से काम करने के लिए गए लोग परिवार के साथ इस पल को बिताना चाहते हैं। लोगों की इसी सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे की ओर से अमृतसर से गोरखपुर के बीच स्पेशल गाड़ी चलाने का फैसला किया गया है। यह गाड़ी 7 अगस्त से शुरू की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे यूपी-बिहार से आए लोगों को काफी फायदा होगा, क्योंकि बड़ी संख्या में इन प्रदेशों के लोग पंजाब में काम करते हैं। पूरा साल यहां पर काम करने के बाद त्योहारों के दिनों में वे लोग अपने घर-परिवार के पास पर्वों को मनाने के लिए लौट जाते हैं। ऐसे में इस रूट पर भीड़ के कारण रेलवे की ओर से साप्ताहिक गाड़ी चलाने का फैसला किया गया है।

    अमृतसर से गोरखपुर के लिए गाड़ी रविवार को चलेगी और गोरखपुर से यह गाड़ी सोमवार को अमृतसर के लिए चलेगी। पहली गाड़ी सात अगस्त रविवार को दोपहर 12.45 पर चलेगी। यह अगले दिन 7.55 मिनट पर गोरखपुर पहुंचेगी। इसी तरह गोरखपुर से यह गाड़ी आठ अगस्त को चलेगी।

    इन स्टेशनों पर ठहरेगी ट्रेन

    अमृतसर से गोरखपुर के लिए चलने वाले स्पेशल गाड़ी 19 घंटे 10 मिनट में अपना सफर तय किया करेगी। इस तहत अमृतसर से चलकर ब्यास, जालंधर शहर, फगवाड़ा, लुधियाना, अंबाला, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोंडा, मनकापुर, बस्ती, खलीलाबाद से होते हुए गोरखपुर पहुंचा करेगी। इसी तरह गोरखपुर से भी वापस आते समय भी यही स्टापेज रहेंगे। पंजाब में यूपी से आए लोगों की सबसे ज्यादा संख्या लुधियाना शहर में है जबकि दूसरे नंबर पर जालंधर और तीसरे नंबर अमृतसर है। लुधियाना और जालंधर में औद्योगिक यूनिट काफी ज्यादा होने के कारण वहां पर दूसरे राज्यों के लोग आकर काम करते हैं।

    यह भी पढ़ें-  मोगा में दिल दहलाने वाली वारदात, नशेड़ी बेटे ने तेजधार हथियार से अध्यापक पिता को काट डाला; स्कूल से लौटते समय दिया वारदात को अंजाम