Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोगा में दिल दहलाने वाली वारदात, नशेड़ी बेटे ने तेजधार हथियार से अध्यापक पिता को काट डाला; स्कूल से लौटते समय दिया वारदात को अंजाम

    By Vinay KumarEdited By:
    Updated: Thu, 28 Jul 2022 06:18 PM (IST)

    मोगा में नशेड़ी बेटे ने अध्यापक पिता को तेजधार हथियार के हमला कर काट दिया। पिता की मौके पर ही मौत हो गई। नशे के आदी बेटे व पत्नी को उनके हिस्से की प्रापर्टी कानूनी रूप में देने के बाद भी बेटा आए दिन अध्यापक पिता को परेशान करता था।

    Hero Image
    मोगा में नशेड़ी बेटे ने पिता को तेजधार हथिया से काट डाला। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, मोगा। शहर के प्रतिष्ठित डीएन माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शारीरिक शिक्षा के अध्यापक को स्कूल से घर लौटते समय उन्हीं के नशेड़ी बेटे ने तेजधार हथियार से रास्ते में काट डाला, मौके पर ही अध्यापक की मौत हो गई। अध्यापक का पत्नी के साथ करीब 10 साल पहले तलाक हो चुका था। नशे के आदी बेटे व पत्नी को उनके हिस्से की प्रापर्टी कानूनी रूप में देने के बाद भी बेटा आए दिन अध्यापक पिता को परेशान करता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व सैनिक बूटासिह करीब 20 साल से डीएन माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यापक थे, उनकी कोचिंग में सीखने वाले कई बच्चे प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर खेल रहे हैं, लेकिन अपने ही बेटे से वे हार गए। नशे का आदी होने के कारण बेटे को उन्होंने उसके हिस्से की प्रापर्टी देकर अलग कर दिया था। पत्नी को भी तलाक के समय कानूनी रूप में प्रापर्टी दे दी थी, लेकिन नशे का आदी होने के कारण बेटा फिर भी पिता को अक्सर परेशान करता था। वीरवार को बूटासिंह स्कूल की छुट्टी के बाद करीब साढ़े तीन बजे जब गांव चड़िक स्थित अपने घर स्कूटी से वापस जा रहे थे।

    रास्ते में गांव के निकट ही बुधसिंह वाला लिंक रोड पर अध्यापक के बेटे ने पिता की स्कूटी रुकवा ली, स्कूटी रूकते ही पिता पर तेजधार हथियार से प्रहार शुरू कर दिया। मौके पर अध्यापक पिता की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस चौकी चड़िक के प्रभारी अमनदीप सिंह कंबोज पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे, उन्होंने शव को कब्जे में लेने के बाद हत्यारोपी बेटे की तलाश में पुलिस टीमें रवाना कर दी हैं।