Punjan News: वाहनों की सुरक्षा के लिए लगाई गई थी, धुंध का फायदा उठाकर चोरों ने गायब की 300 मीटर लंबी रेलिंग
पंजाब के जालंधर में चोरी का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां धुंध का फायदा उठाते हुए चोरों ने आदमपुर से सिविल एयरपोर्ट तक बनाई जा रही सा ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, जालंधर: पंजाब के जालंधर में चोरी का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां धुंध का फायदा उठाते हुए चोरों ने आदमपुर से सिविल एयरपोर्ट तक बनाई जा रही साढ़े चार किलोमीटर लंबी फोरलेन सड़क के किनारे लगी रेलिंग को ही चुरा लिया।
इस रेलिंग (गेलवेनाइज्ड मेटल बीम क्रैश बैरियर) को बिस्त दोआब कैनाल के किनारे लगाया गया था ताकि धुंध के चलते कोई वाहन नहर में न जा पाए। चोरी आदमपुर से मेहटियाना को जाते रोड पर हुई। यहां करीब 300 मीटर लंबी रेलिंग को ही उखाड़ लिया गया। इसकी कीमत करीब नौ लाख है।
पुलिस को नहीं लगी घटना की खबर
चोरी 26 व 27 दिसंबर की मध्य रात्रि को हुई लेकिन इसकी जानकारी पीडब्ल्यूडी व पुलिस को नहीं लगी। पीडब्ल्यूडी भवन एवं मार्ग शाखा के कार्यकारी इंजीनियर बीएस तुली ने बताया कि तीन किलोमीटर की लंबाई में लगाया जा चुका है। बाकी का काम जारी है। चोर जमीन में लगाए पिल्लर तो नहीं उखाड़ सके, लेकिन लंबाई में लगाई गई रेलिंग उखाड़कर ले गए। इस बारे में आदमपुर के डीएसपी को सूचित कर दिया गया है।
एक दिन का नहीं है यह काम
इस तरह की रेलिंग काफी भारी होती है। इसे एक व्यक्ति नहीं ले जा सकता। 300 मीटर रेलिंग के एकदम से गायब होने से संभावना व्यक्त की जा रही है कि चोर अपने साथ कोई वाहन लाए होंगे। उसी में इसे काटकर रखा गया होगा। यह घटना एक रात की नहीं लगती। अनुमान लगाया जा रहा है कि चोरों को यह काम करने में काफी दिन का समय लगा होगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।