जालंधर के इनोसेंट हार्ट्स कालेज में मनाया मातृभाषा दिवस, विद्यार्थियों ने पंजाबी भाषा के महत्त्व पर लिखे स्लोगन
जालंधर के इनोसेंट हार्ट्स कालेज आफ एजुकेशन की एनएसएस इकाई ने पंजाबी भाषा और संस्कृति की समृद्धि और सुंदरता को बढ़ावा देने और सुरक्षित करने के उद्देश्य ...और पढ़ें

जालंधर, जेएनएन। इनोसेंट हार्ट्स कालेज आफ एजुकेशन की एनएसएस इकाई ने पंजाबी भाषा और संस्कृति की समृद्धि और सुंदरता को बढ़ावा देने और सुरक्षित करने के उद्देश्य से मातृभाषा दिवस मनाया। पंजाब भाषा के महत्त्व और इतिहास को प्रसिद्ध शिक्षक डा. तीर्थ सिंह ने विस्तार से बताया। उन्होंने विद्यार्थी- अध्यापकों के साथ आनलाइन बातचीत करते हुए बताया कि यह हमारा दायित्व है कि हमें पंजाबी भाषा को अगली पीढ़ी तक शुद्ध रूप में पहुंचाना चाहिए।
यह भी पढ़ें - Punjab Air Travel Alert: दिल्ली-आदमपुर फ्लाइट निधार्रित समय से पिछड़ी, 45 मिनट देरी से भरेगी उड़ान
इस आयोजन पर आनलाइन स्लोगन लेखन और पोस्टर बनाने की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। अपने कलात्मक पोस्टर के माध्यम से विद्यार्थियों व अध्यापकों ने अपनी मातृभाषा के प्रति अपने प्रेम और सम्मान को दर्शाया। स्लोगन लेखन के माध्यम से पंजाबी भाषा के महत्त्व पर विद्यार्थियों ने संदेश लिखे। प्रिंसिपल डा. अरजिंदर सिंह ने विजेताओं को बधाई दी और सभी प्रतिभागियों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए सराहा। सभी प्रतिभागियों को ई-प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए।
ट्रैफिक नियम का पालन करने का दिया संदेश
इससे पहले सीबीएसई के निर्देशानुसार स्कूलों में मनाए जा रहे रोड सेफ्टी मंथ के तहत इनोसेंट हार्ट्स के पांचों स्कूलों में अनेक गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस दौरान करवाई अनेक गतिविधियों में बच्चों ने बहुत उत्साह से भाग लिया। सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा थीम के तहत बच्चों ने स्लोगन राइटिंग, पोस्टर मेकिंग, पंफ्लेट मेकिंग के साथ-साथ वर्चुअली प्रतियोगिता करवाई गई।
इसके अलावा भाषण मुकाबले भी करवाए गए। बच्चों ने स्लोगन व पोस्टर द्वारा बहुत अच्छे संदेश लिखे व लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया। इस दौरान बच्चों ने कहा कि सड़क पर वाहन चलाते समय अपने वाहन की स्पीड को नार्मल रखें व चौराहे पर भी अपनी बारी का इंतजार करें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।