Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Weather: धुंध में लिपटा पंजाब, शून्य रही दृश्यता; चार हादसों में दो की मौत, तीन फ्लाइट रद

    पंजाब में घनी धुंध ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। मुक्तसर अमृतसर और बठिंडा में दृश्यता शून्य रही जिससे सड़क रेल और हवाई यातायात प्रभावित हुआ। अमृतसर एयरपोर्ट से तीन उड़ानें रद्द कर दी गईं जबकि क्वालालंपुर की उड़ान को दिल्ली डायवर्ट कर दिया गया। दिल्ली में भी 100 से अधिक उड़ानें प्रभावित हुई हैं। धुंध के कारण चार सड़क हादसे भी हुए।

    By Jagran News Edited By: Sushil Kumar Updated: Sat, 04 Jan 2025 09:00 AM (IST)
    Hero Image
    Punjab Weather: पंजाब में कोहरे का कहर, हादसों में दी की मौत।

    जागरण टीम, लुधियाना/नई दिल्ली। पंजाब शुक्रवार को घनी धुंध में लिपटा रहा। मुक्तसर, अमृतसर व बठिंडा में दृश्यता शून्य रही। अन्य जिलों में भी दृश्यता पांच से 10 मीटर तक रही। गहरी धुंध के कारण सड़क, रेल व हवाई यातायात भी प्रभावित हुआ। अमृतसर एयरपोर्ट से तीन फ्लाइट रद रहीं, जबकि क्वालालंपुर फ्लाइट को धुंध के कारण दिल्ली डायवर्ट कर दिया गया। दिल्ली में भी 100 से अधिक उड़ानें प्रभावित हुईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमृतसर में इतनी गहरी धुंध थी कि श्री हरिमंदिर साहिब भी परिक्रमा से श्रद्धालुओं को नजर नहीं आ रहा था। धुंध व शीतलहर ने ठंड बढ़ा दी है। इससे लोगों की कंपकंपी छूट रही है। बठिंडा व गुरदासपुर राज्य में सबसे ठंडे रहे।

    यहां न्यूनतम तापमान पांच डिग्री दर्ज किया गया। दोपहर बाद हल्की धूप निकलने से कुछ राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार चार जनवरी को फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इससे पांच व छह जनवरी को कई जिलों में हल्की वर्षा होने की संभावना है।

    कोहरे में हुए चार हादसे

    धुंध के कारण प्रदेश में चार सड़क हादसे भी हुए, जिसमें दो की मौत हो गई और लगभग 30 लोग घायल हो गए। मलोट के गांव कर्मगढ़ में सुबह करीब साढ़े दसे बजे धुंध में निजी बस आगे जा रही गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई। इसके बाद अनियंत्रित होकर बस पलट गई। बस में 35 यात्री थे।

    ड्राइवर और कंडक्टर सहित सात लोग घायल हो गए। बठिंडा में धुंध के कारण बठिंडा-डबवाली रोड पर गलत साइड से आ रही यात्रियों से भरी एक निजी बस की तेल के टैंकर से टक्कर हो गई।

    हादसे में बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और 20 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। मानसा में धुंध के कारण वीरवार रात एक गाड़ी की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई।

    शिमला में 18 वर्ष बाद जनवरी में गर्मी

    नए साल में मौसम भी कई रंग दिखा रहा है। रोहतांग, शिंकुला व बारालाचा दर्रे में सुबह हिमपात हुआ तो वहीं शिमला में गर्मी ने रिकार्ड बनाया। सर्दियों में जहां शिमला में कड़ाके की ठंड लोगों को परेशान करती थी, वहीं इस बार पसीना छूट रहा है। शुक्रवार को तापमान ने 18 साल पुराना रिकार्ड तोड़ा।

    यह भी पढ़ें- MSP लागू करने का खर्चा 21 हजार करोड़, किसानों की समस्या का निकलेगा समाधान? एक्सपर्ट की राय लेगी SC की कमेटी