Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Police Bharti 2025: पंजाब पुलिस में कॉन्स्टेबल बनने का सुनहरा अवसर, 1746 पदों पर बंपर भर्ती; ऐसे करें अप्लाई

    पंजाब पुलिस में कांस्टेबल के 1746 पदों पर भर्ती शुरू 21 फरवरी से करें आवेदन। 13 मार्च तक चलेगी आवेदन प्रक्रिया। 1216 पद जिला कैडर और 485 पद आर्म्ड कैडर के लिए। आयु सीमा 18 से 28 वर्ष आरक्षित वर्ग को 5 साल की छूट। बारहवीं पास और पंजाबी विषय की पढ़ाई जरूरी। बाहर के राज्य वाले भी कर सकते हैं आवेदन।

    By Rohit Kumar Edited By: Prince Sharma Updated: Wed, 12 Feb 2025 11:30 PM (IST)
    Hero Image
    पंजाब पुलिस में कॉन्स्टेबल पदों के लिए आवेदन 21 फरवरी से शुरू होगा (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। Punjab Police Bharti 2025: पंजाब पुलिस में 1746 कांस्टेबल पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। भर्ती होने के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 फरवरी सुबह 7 बजे से शुरू होंगे।

    आवेदन करने के चाहवान 13 मार्च तक आवेदन कर सकते है। पंजाब पुलिस की ओर से युवाओं को आवेदन करने के लिए किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए हेल्प डेस्क भी स्थापित किए जाएंगे जोकि हर जिले में होंगे। इसके अलावा आवेदन करने वाले 02261306265 पर कॉल कर जानकारी ले सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या होगी आयु सीमा

    पुलिस में 1216 पदों पर जिला काडर और 485 आर्म्ड कैडर पर युवाओं को भर्ती किया जाएगा। भर्ती के लिए आयु सीमा 18 साल और अधिक से अधिक 28 साल तय की गई है। रिजर्व कैटेगरी के आवेदकों को पांच साल की छूट दी जाएगी।

    आवेदन करने वाले के लिए बारहवीं या फिर उसके बराबर की शिक्षा जरूरी है। एक्स सर्विस मैन के लिए दसवीं पास होना जरूरी है। आवेदक की यह शिक्षा 2025 तक पूरी होनी जरूरी है। आवेदन करने वालों के लिए पंजाबी विषय की पढ़ाई जरूरी है। आवेदन बाहर के राज्य वाले भी कर पाएंगे।

    कैसे कर सकेंगे अप्लाई

    21 फरवरी को पंजाब की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए भर्ती के लिए अप्लाई किया जा सकेगा। इसके लिए उम्मीदवार को सबसे पहले पंजाब पुलिस की आधिकरिक वेबसाइट https://www.punjabpolice.gov.in/ जाना होगा। यहां से अप्लाई किया जा सकेगा। कॉन्स्टेबल पदों पर हो रही इस भर्ती में कम्प्यूटर बेस्ड एग्जाम होगा। पहला एग्जाम 100 तो दूसरा पेपर 40 नंबर को होगा।

    जनरल कैटगिरी  के आवेदकों के लिए अप्लाई करने की फीस 1200 रुपये, पंजाब के एक्स सर्विसमैन के लिए 500 रुपये और अनुसूचित जाति व जनजाति तथा बैकवर्ड क्लास व ईडब्ल्यूएस के लिए आवेदन शुल्क 700 रुपये रखा गया।

    पंजाब और सिंध बैंक में नौकरी का मौका

    उधर, पंजाब एंड सिंध बैंक ने लोकल बैंक ऑफिसर (LBO) के पदों पर भी रिक्तियां निकाली है। जानकारी के अनुसार, भर्ती के लिए 110 पद रहेंगे। बैंक की ओर से इस बाबत अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।

    भर्ती के लिए आवेदन भी शुरू हो चुके हैं। इच्छुक उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट punjaband sind bank.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। 

    अभ्यर्थियों के लिए जानना जरूरी है कि लोकल बैंक ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन 7 फरवरी से शुरू हुए थे। आवेदन की आखिरी तारीख 28 फरवरी, 2025 है।

    यह भी पढ़ें- PSSSB Recruitment 2025: पंजाब में एक्साइज एवं टैक्सेशन इंस्पेक्टर के पदों पर निकली भर्ती, पढ़ें डिटेल्स