Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PSSSB Recruitment 2025: पंजाब में एक्साइज एवं टैक्सेशन इंस्पेक्टर के पदों पर निकली भर्ती, पढ़ें डिटेल्स

    पंजाब एक्साइज एवं टैक्सेशन इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं राज्य के एससी एसटी और ईडब्लूएस श्रेणी के अभ्यर्थियों को 250 रुपये फीस देनी होगी। साथ ही एक्स सर्विस मैन और आश्रित वर्ग के लिए यह फीस 200 रुपये है। ज्यादा जानकारी के लिए पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।

    By Nandini Dubey Edited By: Nandini Dubey Updated: Wed, 15 Jan 2025 01:30 PM (IST)
    Hero Image
    PSSSB Recruitment 2025: 21 जनवरी है इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख

    जाॅब डेस्क, नई दिल्ली। पंजाब सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड की ओर से एक्साइज और टैक्सेशन इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती निकाली गई है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://sssb.punjab.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएसएसएसबी की ओर से इस वैकेंसी के लिए दिसंबर में नोटिफिकेशन जारी किया गया था। इसके मुताबकि, विज्ञापन संख्या 14/2024 के तहत कुल 41 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 जनवरी, 2025 से शुरू हुई थी, जो कि अब आगामी 21 जनवरी, 2025 को समाप्त हो रही है। अब आवेदन करने की लास्ट डेट नजदीक है, इसलिए परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे फौरन आवेदन कर दें। बता दें कि निर्धारित पदों में 13 पोस्ट महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।

    PSSSB Excise and Taxation Inspector Eligibility: ये मांगी है इस भर्ती के लिए योग्यता

    पीएसएसएसबी की ओर से जारी सूचना के अनुसार, एक्साइज और टैक्सेशन इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा, कंप्यूटर एप्लीकेशन से जुड़ी नॉलेज भी मांगी गई है, जिसकी जांच कैंडिडेट्स पोर्टल पर कर सकते हैं। वहीं, आवेदकों को अनिवार्य या वैकल्पिक विषय के रूप में पंजाबी विषय के साथ मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी।

    Punjab Excise Inspector Recruitment 2025: ये मांगी है एज लिमिट 

    पीएसएसएसबी एक्साइज इंस्पेक्टर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 1 जनवरी, 2025 तक 18 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि, अधिकतम आयु सीमा सभी श्रेणियों के लिए अलग-अलग है। इसके तहत, जनरल कैटेगिरी के लिए 37 साल की उम्र वाले अप्लाई कर सकते हैं। वहीं, एससीएसटी वर्ग के लिए उम्र सीमा 42 साल है। पीडब्लूडी कैटेगिरी के अभ्यर्थियों के लिए यह एज लिमिट 47 साल है।

    Punjab Excise Inspector Recruitment 2025: पंजाब एक्साइज एवं इंस्पेक्टर भर्ती के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

    पंजाब एक्साइज एवं इंस्पेक्टर भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को पीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाएं। आप यहां डायरेक्ट पीएसएसएसबी एक्साइज इंस्पेक्टर अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं। यहां, आवेदन पत्र सावधानीपूर्वक भरें। सभी आवश्यक दस्तावेज निर्धारित प्रारूप और आकार में अपलोड करें। अपनी श्रेणी के लिए लागू आवेदन शुल्क का भुगतान करें।आवेदन पत्र जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रति सहेज कर रखें।