Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: कर्मचारियों के आउट सोर्स पर भड़की यूनियन, पंजाब में हुए रोडवेज के 18 डिपो बंद

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Thu, 15 Dec 2022 03:29 PM (IST)

    पंजाब रोडवेज के रूपनगर एवं नंगल डिपो में आउटसोर्स के आधार पर नए कर्मचारियों को ड्यूटी ज्वाइन करवा दी गई थी जिसके बाद वीरवार को यूनियन का गुस्सा फूट गय ...और पढ़ें

    Hero Image
    कर्मचारियों के आउट सोर्स पर भड़की यूनियन, पंजाब में हुए रोडवेज के 18 डिपो बंद

    जालंधर, जागरण संवाददाता ।  आउट सोर्स के आधार पर कर्मचारियों को ज्वाइन कराने के फैसले से भड़की पंजाब रोडवेज पनबस कांट्रेक्ट वर्कर्स यूनियन ने प्रदेश भर में पंजाब रोडवेज के सभी 18 डिपो बंद करने की घोषणा कर दी है। पंजाब रोडवेज मुख्यालय की तरफ से वीरवार को आउटसोर्स के आधार पर कर्मचारियों को ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए उन्हें डिपो में भेजा गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब रोडवेज के रूपनगर एवं नंगल डिपो में आउटसोर्स के आधार पर नए कर्मचारियों को ड्यूटी ज्वाइन करवा दी गई थी, जिसके बाद वीरवार को यूनियन का गुस्सा फूट गया और प्रदेश के सभी डिपो बंद करने की घोषणा कर डाली। इससे पहले पंजाब रोडवेज जालंधर डिपो में भी सुबह कर्मचारी ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए पहुंचा था, लेकिन उसके पास दस्तावेज पूरे न होने के चलते उसे ज्वाइन नहीं करवाया गया।

    यूनियन, सरकार और रोडवेज मुख्यालय से त्रस्त 

    यूनियन बीते सप्ताह से ही सरकार और पंजाब रोडवेज मुख्यालय से बुरी तरह से त्रस्त नजर आ रही थी। यूनियन प्रतिनिधियों को 12 दिसंबर को चंडीगढ़ बुलाकर बैठक नहीं की गई और उसके बाद न ही नई बैठक का समय ही दिया गया। यूनियन पंजाब रोडवेज बटाला डिपो के कंडक्टर को बहाल करने की मांग कर रही थी, जिसे गबन के आरोप के चलते ड्यूटी से फारिग किया गया है। यूनियन कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों को रेगुलर करने एवं भविष्य में कॉन्ट्रैक्ट अथवा आउट सोर्स के आधार पर भर्ती न करने की मांग कर रही है।

    डिपो से बाहर की बसें कर रही आवागमन 

    फिलहाल पंजाब रोडवेज की वहीं बसें सड़कों पर आवागमन कर रही है जो डिपो से बाहर हैं। यूनियन की जालंधर इकाई के अध्यक्ष विक्रम जीत सिंह ने कहा है कि जो बसें डिपो में वापस आती जाएंगी उन्हें वर्कशॉप में खड़ा कर दिया जाएगा। फिलहाल एयरपोर्ट के संचालन को लेकर अभी भी असमंजस ही है जो बसें रूट पर रवाना हो चुकी हैं। मात्र वही आवागमन कर रही हैं।

    यूनियन प्रतिनिधियों को समझाने की कोशिश की जा रही

    पंजाब रोडवेज लुधियाना के जनरल मैनेजर नवराज बातिश और पंजाब रोडवेज जालंधर के जनरल मैनेजर मनिंदर सिंह ने कहा है कि यूनियन प्रतिनिधियों को समझाने की कोशिश की जा रही है ताकि बसों का संचालन बंद ना हो सके।

    अमृतपाल के समर्थकों ने जालंधर में खोखों में की तोड़फोड़, तंबाकू उत्पाद जलाए; चार गिरफ्तार

    Amritsar News: सिख संस्थाओं को तोड़ने वाली ताकतों के खिलाफ आगे आएं सिख : सुखबीर बादल