Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Punjab News: मजदूर को बचाना पड़ा भारी, बदमाशों ने किया दो युवकों पर दरात से वार

    By Jagran NewsEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Thu, 29 Dec 2022 03:22 PM (IST)

    फिल्लौर सरकारी लड़कों के स्कूल के नजदीक मजदूर को लूटने की कोशिश कर रहे लुटेरों को रोकनें पर उन्होंने दरात से दो युवकों पर हमला कर दिया। दूसरी घटना किश ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच करते हुए

    संवाद सूत्र, फिल्लौर: फिल्लौर सरकारी लड़कों के स्कूल के नजदीक एक मजदूर को लूटने की कोशिश कर रहे लुटेरों को रोकना दो लोगों को महंगा पड़ गया। उन्होंने लुटेरों से मजदूर को तो बचा लिया लेकिन लुटेरों ने तेजधार हथियार से हमला कर उन्हें घायल कर दिया और भाग गए।

    फिल्लौर के रहने वाले अवतार व उसके साथी ने बताया कि उक्त स्कूल के पास दो लुटेरे एक मजदूर को लूटने के लिए मारपीट कर रहे थे। उन्होंने दोनों को रोका तो भड़के लुटेरों ने उन पर हमला कर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही एसआइ पंकज पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिया।

    पिस्तौल के बल पर दंपती से पर्स लूटा

    संवाद सूत्र, किशनगढ़: दो बाइक सवारों ने बुधवार शाम दंपती को पिस्तौल दिखाकर पर्स लूट लिया। बलदेव सिंह निवासी जगरावां, ने बताया कि बुधवार शाम को वह पत्नी सुरजीत कलसी के साथ आदमपुर से गांव आ रहे थे। आदमपुर से पीछा करते हुए दो बाइक सवारों ने उनकी एक्टिवा के आगे अपनी बाइक लगा दी।

    पंजाब में बढ़ रही लूट की वारदातें

    दोनों ने पिस्तौल के बल पर पर्स देने को कहा और न देने पर गोली मारने की धमकी दी। इसके बाद लुटेरे उनका पर्स ले गए, जिसमें 13 हजार की नकदी, एक मोबाइल, दो एटीएम कार्ड व अन्य जरूरी सामान था।

    उन्होंने बताया कि लुटेरों के पास बिना नंबर की पल्सर बाइक थी और बदमाशों ने ब्लैक रंग का हेलमेट पहन रखा था। वारदात की सूचना पुलिस को दी गई है। शहर में लूट की वारदातें काफी बढ़ गई है।

    यह भी पढ़ें - Amritsar News: जेल में बंद लोहा कारोबारी हत्याकांड के आरोपित के पास से मिला मोबाइल फोन

    यह भी पढ़ें - Punjab news: बिल्डर को धमकी, दो करोड़ रुपये दे, नहीं तो नतीजा भुगतने के लिए तैयार रहना, छह गिरफ्तार