Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: पंजाब में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, BSF ने भारत-पाक सीमा पर पाकिस्तानी घुसपैठिए को किया ढेर

    By Agency Edited By: Prince Sharma
    Updated: Tue, 13 Aug 2024 11:42 AM (IST)

    स्वतंत्रता से पहले पंजाब में भारत-पाक सीमा पर भारतीय रिजर्व पुलिस ने एक संदिग्ध पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया। इस बारे में प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि सोमवार रात तकरीबन साढ़े आठ बजे तरनतारन जिले के डल गांव में गुप्त रूप से एक व्यक्ति अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पार कर रहा था जिसके बाद उक्त व्यक्ति को चेतावनी दी गई जिसके पश्चात फायरिंग की गई।

    Hero Image
    सीमा पर गश्त करते हुए बीएसएफ के जवान (जागरण फाइल फोटो)

    पीटीआई, जालंधर। स्वतंत्रता दिवस से पहले जारी 'हाई अलर्ट' के बीच पंजाब सीमा से भारत में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे एक संदिग्ध पाकिस्तानी घुसपैठिए को बीएसएफ ने मार गिराया।

    सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक प्रवक्ता ने कहा कि उस व्यक्ति को सोमवार रात करीब 8:30 बजे तरनतारन जिले के डल गांव में 'गुप्त रूप से' अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करते और सीमा बाड़ के पास जाते देखा गया।

    प्रवक्ता ने बताया कि ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ कर्मियों ने घुसपैठिये को चेतावनी दी लेकिन वह नहीं रुका और सीमा सुरक्षा बाड़ की ओर बढ़ता रहा।

    घुसपैठिए को दी गई थी चेतावनी

    सेक्टर खालड़ा में तैनात बीएसएफ की 71वीं बटालियन के जवानों ने सोमवार की रात 8.30 बजे पाक की तरफ से भारतीय क्षेत्र में दाखिल होते देखा। जिस दौरान बीसएफ के जवानों ने उसे रुकने की चेतावनी दी, परंतु घुसपैठिया भारतीय क्षेत्र की तरफ बढ़ता रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- मां पाकिस्तानी और पिता पंजाबी, केंद्र ने नाबालिग बेटों को OCI कार्ड देने से किया इनकार; जानिए क्या है अजीब मामला

    बीओपी बाबा पीर पोस्ट (गांव डल्ल) पर तैनात जवानों ने घुसपैठिए को गोलियां मार कर ढेर कर दिया। बाद में जवानों ने पाक घुसपैठिए का शव स्थानीय पुलिस को सौंप दिया। सब डिविजन भिखीविंड के डीएसपी प्रीतइंद्र सिंह ने बताया कि थाना खालड़ा की पुलिस ने शव कब्जे में जांच शुरू कर दी है।

    कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं हुई बरामद

    उन्होंने बताया कि मारे गए पाक घुसपैठिए से कोई आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई व न ही मृतक की पहचान हो पाई है। बता दें कि सीमा पार से आए दिन पाक की तरफ से ड्रोन द्वारा मादक पदार्थ व अस्ले की खेप भेजी जा रही है। सीमा पर तैनात बीएसएफ की तरफ से लगातार चौकसी बढ़ाई गई है।

    यह भी पढ़ें- Ludhiana News: टैक्सी ड्राइवर का साथी ही निकला हत्यारा, पुलिस ने 32 घंटे में ही सुलझाई हत्या की गुत्थी

    comedy show banner
    comedy show banner