Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Punjab Weather: पंजाब में मानसून लगातार सक्रिय, तीन दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी; येलो अलर्ट जारी

    Updated: Sun, 24 Aug 2025 07:41 AM (IST)

    पंजाब में मानसून सक्रिय है खासकर लुधियाना में भारी वर्षा हुई जहाँ 50.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक भारी वर्षा की संभावना जताई है और येलो अलर्ट जारी किया है। वर्षा के कारण सुजानपुर की सड़कों पर पानी भर गया जिससे लोगों को परेशानी हुई। स्थानीय निवासियों ने नालों की सफाई की मांग की है।

    Hero Image
    Punjab Weather: पंजाब में मानसून लगातार सक्रिय। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। अगस्त के दूसरे सप्ताह से मानसून पंजाब में लगातार सक्रिय है। पिछले पंद्रह दिनों से अलग-अलग जिलों में रोजाना वर्षा हो रही है। शनिवार को भी पंजाब के कई जिलों में मानसून बरसा।

    मौसम केंद्र चंडीगढ़ के अनुसार सबसे अधिक वर्षा लुधियाना में हुई। जहां 50.8 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई, जबकि चंडीगढ़ में 29.9 मिलीमीटर, पठानकोट में 19.0 मिलीमीटर, फिरोजपुर में 7.5 मिलीमीटर, बठिंडा में 1.9 मिलीमीटर, रूपनगर में 0.9 मिलीमीटर, अमृतसर में 0.6 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधर मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज से तीन दिनों तक पंजाब में भारी वर्षा की संभावना है। जिसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। 27 अगस्त से मौसम साफ होगा।

    वर्षा से सड़कें बनी तालाब

    शुक्रवार शाम को सात से लेकर 8:30 बजे तक तेज बरसात होने के चलते सुजानपुर शहर की सभी सड़कों ने तालाब का रूप धारण कर लिया, जिस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

    टेंपो स्टैंड, मेन बाजार, रेलवे स्टेशन रोड सुजानपुर, शाहपुरी गेट सुजानपुर में एक एक फुट तक पानी सड़कों पर भर गया। शहर के सभी नाल ओवरफ्लो चल रहे थे। बाजार में लोगों की एक्टिवा पानी में बंद हो गई। स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों को बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ा। स्थानीय निवासियों में नगर कौंसिल प्रशासन से मांग है कि सभी नालों की सफाई कराई जाए।