Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरी के चक्कर में होशियारपुर में तीन बच्चों के पिता ने की पत्नी की हत्या, मरने तक किए तेजधार हथियार से वार

    By Pankaj DwivediEdited By:
    Updated: Sun, 28 Feb 2021 03:17 PM (IST)

    फगवाड़ा में रेलवे कर्मचारी हरदीप सुबह ही माहिलपुर स्थित ससुराल पहुंचा था। वहां उसने पत्नी आशा पर तेजधार हथियार से हमला करके उसे मौत के घाट उतार दिया। पत्नी के माता-पिता पर भी वार किए। हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

    Hero Image
    फगवाड़ा के हरदीप ने माहिलपुर में अपनी पत्नी की हत्या कर दी है।

    होशियारपुर/जालंधर, जेएनएन। यहां होशियारपुर से दिल दहला देने वाली खबर आ रही है। माहिलपुर के गांव बघोरा में फगवाड़ा के एक व्यक्ति ने दूसरी के चक्कर में अपनी पत्नी की तेजधार हथियार से वार करके हत्या कर डाली। वह उस पर तब तक वार करता रहा जब तक कि उसकी जान नहीं निकल गई। फगवाड़ा में रेलवे कर्मचारी हरदीप सुबह ही ससुराल पहुंचा था। वहां पहुंचते ही उसने पत्नी आशा पर तेजधार हथियार से हमला करके उसे मौत के घाट उतार दिया। वह उसे तब तक मारता रहा जब तक कि उसकी मौत नहीं हो गई। आशा को बचाने आए पत्नी के माता-पिता पर भी वार किए। हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित मौके से भाग निकला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना की सूचना मिलते ही एएसपी गढ़शंकर तुषार गुप्ता व एसएचओ माहिलपुर सतविंदर सिंह धालीवाल घटनास्थल पर पहुंच गए। सिविल अस्पताल माहिलपुर में आशा के भाई विजय कुमार ने बताया कि उसकी बहन आशा की शादी रेलवे में कार्यरत हरदीप कुमार के साथ हुई थी। हरदीप थाना सदर (फगवाड़ा) का रहने वाला है। उनके तीन बेटे हैं जो विदेश में रहते हैं। शादी के बाद हरदीप कुमार से आशा रानी से झगड़ा रहता था। इसका कारण हरदीप का किसी दूसरी महिला से संबंध होना था। गत 9 फरवरी को हरदीप ने आशा के साथ मारपीट की थी। इस कारण उस पर थाना सदर (फगवाड़ा) में मामला दर्ज किया था। फगवाड़ा पुलिस उसे पकड़ने के बजाय मामला लटकाती रही। इसी कारण आशा रानी को अपनी जान गवानी पड़ी है।

    विजय ने आरोप लगाया कि सदर थाना (फगवाड़ा) के एसएचओ रमन कुमार के लापरवाही के कारण ही हरदीप उसकी बहन आशा रानी की हत्या करने में सफल हुआ है। मौके पर पुहंचे एएसपी तुषार गुप्ता व एसएचओ सतविंदर सिंह धालीवाल ने कहा कि परिजनों के बयान पर हरदीप कुमार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें - जालंधर में प्रेमी की शादी में पहुंची लड़की ने किया हंगामा, बोली- पहले बनाता रहा संबंध, अब तोड़ा नाता

    यह भी पढ़ें - लोगों की लापरवाही या प्रशासन की अनदेखी.. इन 6 कारणों से जालंधर में फिर बढ़ रहा कोरोना संक्रमण