Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Farmers Protest: डीसी दफ्तरों के बाहर व अंदर ट्रैक्टर-ट्रालियां लेकर डटे किसान, दूसरे दिन भी धरना जारी

    Punjab Farmers Protest किसानाें ने पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार के खिलाफ संघर्ष का बिगुल फूंक दिया है। दूसरे दिन भी कई जिलाें में किसानों का धरना जारी रहा। जिला प्रशासन के कांप्लेक्स में किसान डटे हुए हैं।

    By Sham Sehgal Edited By: Vipin KumarUpdated: Sun, 27 Nov 2022 05:24 PM (IST)
    Hero Image
    Punjab Farmers Protest: पंजाब में किसानाें का धरना जारी। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, जालंधर। Punjab Farmers Protest: किसान-मजदूर संघर्ष कमेटी के नेतृत्व में किसानों ने सभी जिलों में डीसी दफ्तर के बाहर व अंदर धरना शुरू कर दिया है। जालंधर और अमृतसर में तो किसान ट्रैक्टर ट्रालियां लेकर परिसर के अंदर घुस गए हैं। हर जिले में 100 से 150 किसान धरने पर बैठे हैं, इनमें महिलाएं भी शामिल हैं। किसान सभी फसलों पर एमएसपी गारंटी कानून बनाने, लखीमपुर खीरी घटना के मामले में अजय मिश्रा को मंत्री के पद से हटाकर गिरफ्तार करने, किसान आंदोलन के दौरान संयुक्त किसान मोर्चा के किसानों पर दर्ज मामले रद करने जैसी कई मांगों पर अड़े हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जालंधर में दूसरे दिन भी धरना जारी

    शनिवार देर शाम को लाडोवली रोड स्थित जिला प्रशासन की कांप्लेक्स में ट्रालियां लेकर घुसे किसान रविवार को भी डटे रहे। इस दौरान किसानों ने प्रशासकीय कांप्लेक्स के अंदर खुद ही भोजन की व्यवस्था की। किसान संगठनों द्वारा केंद्र सरकार द्वारा मानी गई मांगों को लागू करने, किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज किए गए पर्चे रद करने तथा चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वायदों को पूरा करने की मांग की जा रही है।

    किसानों की मांगें मानना महज औपचारिकता साबित

    धरने में शामिल जसविंदर सिंह तथा जशनप्रीत सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों की मांगें मानना महज औपचारिकता साबित हुआ है। कारण अधिकतर मांगों को प्रभावी ढंग से लागू भी नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती तब तक वह अनिश्चितकालीन धरने पर डटे रहेंगे। उधर पुलिस द्वारा जिला प्रशासनिक कांप्लेक्स के मुख्य द्वार को दिनभर बंद रखा गया। गाैरतलब है कि किसानाें के धरने के कारण राज्य में लाेगाें काे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

    यह भी पढ़ें-Ludhiana: बच्चे की मौत के बाद पोस्टमार्टम को लेकर हंगामा, गर्भवती मां बोली- पुलिस ने दिया ससुराल वालों का साथ

    यह भी पढ़ें-Punjab News: पनबस-पीआरटीसी के कच्चे कर्मचारी खोलेंगे सरकार के खिलाफ मोर्चा, 30 नवंबर को करेंगे गेट रैलियां