Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब के फरीदकोट में युवा कांग्रेस अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिए जांच के आदेश

    By Pankaj DwivediEdited By:
    Updated: Fri, 19 Feb 2021 10:45 AM (IST)

    पंजाब के फरीदकोट में कांग्रेस नेता गुरलाल पहलवान की गोली मार कर हत्या कर दी गई है। घटना दोपहर बाद फरीदकोट के जुबली चौक पर हुई है। बताया जा रहा है कि दो बाइक सवारों ने उन पर कुल 11 राउंड फायर किए थे।

    Hero Image
    फरीदकोट में कांग्रेस नेता की हत्या कर दी गई है।

    फरीदकोट, जेएनएन। यहां युवा कांग्रेस अध्यक्ष नेता गुरलाल पहलवान की गोली मारकर हत्या किए जाने से शहर में सनसनी फैल गई है। गोलेवाला से जिला परिषद सदस्य व कांग्रेस नेता 38 वर्षीय गुरलाल पहलवान की वीरवार की शाम 05:00 बजे जुबली चौक पर बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में पुलिस के अधिकारी व जवान मौके पर पहुंचे और जांच शुरु कर दी है। हमलावरों ने गुरलाल पर 11 राउंड फायर किए, जिनमें से छह गोलियां उसे लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामले में सूबे के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जांच के आदेश दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढेंः लुधियाना के खन्ना में यूथ कांग्रेस सचिव गुरिंदर ने की आत्महत्या, चुनाव में ताया की हार से था दुखी

    गुरलाल, फरीदकोट के विधायक व मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार कुशलदीप सिंह ढिल्लो का बेहद करीबी था। घटना जिस स्थल पर घटित हुई उससे चंद कदम की दूरी पर पुलिस का नाका था, फिर भी हत्यारों ने जुबली चौक पर स्थित एक एमीग्रेशन सेंटर से बाहर निकलते ही ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर गुरलाल की हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के उपरांत हत्यारे बाइक से मौके से फरार हो गए।

    कांग्रेस नेता गुरलाल पहलवान की हत्या के बाद घटनास्थल पर पहुंची।

    घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे थाना सिटी के प्रभारी गुरविंदर सिंह भूल्लर, डीएसपी अवतार चंद्र अन्य अधिकारियों ने घटना पर हत्यारों द्वारा प्रयुक्त किए गए हथियारों के साक्ष्य के रूप में राउंड के खोखे आदि एकत्र करने के साथ सीसीटीवी की फुटेज जुटानी शुरु कर दी है।

    मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिए जांच के आदेश

    राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गुरलाल पहलवान की हत्या को घिनौना कृत्य बताया है। उन्होंने डीजीपी पंजाब को मामले की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यह एक दिल दहला देने वाली घटना है। उन्होंने कहा कि वारदात को अंजाम देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। डीजीपी दिनकर गुप्ता को मामले की जांच कर आरोपितों को जल्द पकड़ने के आदेश दिए गए हैं।  

    एसएचओ भुल्लर ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है, फिल हाल अभी कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है, सीसीटीवी फुटेज में हत्यारें गोली चलाते हुए दिखे है। घटना में हत्यारों द्वारा 11 राउंड प्रयोग किए गए है, जिनकी खोल बरामद हो गई है।

     

     

     

     

     

     

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें