Punjab Crime: आत्महत्या मामले के तीन आरोपियों ने फेसबुक पर लाइव आकर पीया फिनाइल
Punjab News बीते दिनों पत्रकार रवि गिल की आत्महत्या मामले में नामजद कीर्ति गिल उसके भाई शुभम गिल और उनके एक अन्य साथी साजन नरेवाल ने रविवार शाम को फेसबुक पर लाइव होकर फिनाइल पी ली। तीनों लुधियाना के अस्पताल में भर्ती हैं। इसके बाद रात साढ़े आठ बजे के करीब रवि गिल के स्वजनों ने पीएपी हाईवे जाम कर दिया।

जालंधर,जागरण संवाददाता। बीते दिनों पत्रकार रवि गिल की आत्महत्या मामले में नामजद कीर्ति गिल, उसके भाई शुभम गिल और उनके एक अन्य साथी साजन नरेवाल ने रविवार शाम को फेसबुक पर लाइव होकर फिनाइल पी ली। तीनों लुधियाना के अस्पताल में भर्ती हैं। इसके बाद रात साढ़े आठ बजे के करीब रवि गिल के स्वजनों ने पीएपी हाईवे जाम कर दिया। स्वजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उन्हें कहा कि आरोपित गिरफ्तार कर लिए गए हैं।
जबकि आरोपित फेसबुक पर लाइव हो रहे हैं। सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंचे। रात में रवि गिल के स्वजन 10-15 लोगों के साथ पहले थाना बरादरी पहुंचे और अपनी बात रखी। उनका आरोप था कि थाने से उन्हें धक्के मारकर निकाल दिया गया। इसके बाद उन्होंने समर्थकों के साथ पीएपी हाईवे जाम कर दिया। रवि के भाई राम गिल ने कहा कि एसीपी निर्मल सिंह ने सुबह उन्हें फोन कर बताया था कि राजेश कपिल कीर्ति गिल सहित दो अन्य आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पहले पुलिस के दिए आश्वासन के कारण ही उन्होंने शनिवार देर रात भगवान वाल्मीकि चौक पर लगाया धरना खत्म कर दिया था। रविवार बाद दोपहर किशनपुरा श्मशानघाट में रवि गिल का अंतिम संस्कार कर दिया था। वहीं देर शाम कीर्ति गिल, उसका भाई शुभम गिल और उनका एक अन्य साथी साजन नरेवाल लुधियाना हाईवे पर फेसबुक पर लाइव हो गए। कीर्ति गिल ने लाइव होकर शुभम और साजन के साथ पहले फिनाइल पी ली।
कीर्ति गिल ने कहा कि पुलिस उसकी चैट खंगाले तो पता चल जाएगा कि वह बेकसूर है। करीब 40 मिनट चली लाइव में कीर्ति, साजन और शुभम ने खुद को बेकसूर बताया। अंत में कीर्ति के साथ दोनों साथियों ने कहा कि रवि असी तेरे कोल आ रहे हां।
स्वजनों से कहा था कि आरोपित जल्द काबू कर लिए जाएंगे : एडीसीपी
एडीसीपी बलविंदर सिंह रंधावा और एसीपी निर्मल सिंह ने कहा कि पुलिस टीमें आरोपितों के पीछे लगी थीं। हमने उन्हें ट्रेस कर लिया था। हमने रवि के स्वजनों से कहा था कि आरोपित जल्द काबू कर लिए जाएंगे, यह नहीं कहा था कि काबू कर लिए गए हैं। धरने में पहुंचे पुलिस कमिश्नर व विधायक रमन अरोड़ा का हुआ विरोध देर रात पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चाहल और विधायक रमन अरोड़ा मौके पर पहुंचे। लोगों ने जमकर उनका विरोध किया और कहा कि पुलिस ने झूठ बोलकर उनको गुमराह कर दिया। देर रात तक पुलिस कमिश्नर रवि के परिवार को समझाने का प्रयास कर रहे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।