Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्र को शौर्य के लिए मिला स्वर्ण पदक, इन पुलिसकर्मियों को भी मिला सम्मान

    By Ashutosh GuptaEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Tue, 15 Aug 2023 08:21 AM (IST)

    Independence Day 2023 पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्र ने बताया कि क्राइम ब्रांच प्रभारी अब्दुर रहमान सिद्धीकी व कविनगर थाने में तैनात उपनिरीक्षक प्रवेंद्र सिंह को दो अलग-अलग पदक सराहनीय सेवा सम्मान व डीजीपी स्वर्ण पदक दिए जाने की घोषणा की गई है। इसके साथ ही इंदिरापुरम थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह को उत्कृष्ट विवेचना के लिए केंद्रीय गृहमंत्री का पदक मिला है।

    Hero Image
    पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्र को शौर्य के लिए मिला स्वर्ण पदक

    गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न सराहनीय कार्यों के लिए गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट के 20 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को केंद्रीय गृहमंत्री व उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक द्वारा विभिन्न पदकों से नवाजा गया है।

    शौर्य के आधार पर पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्र को पुलिस महानिदेशक की तरफ से स्वर्ण पदक की घोषणा की गई है। वहीं कमिश्नरेट में तैनात दो पुलिसकर्मियों को विभिन्न श्रेणी में दो अलग-अलग पदक मिले हैं। कमिश्नरेट बनने के बाद कम समय में ढांचागत व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पुलिस कमिश्नर को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंदिरापुरम थाना प्रभारी को मिला केंद्रीय गृहमंत्री का पदक

    पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्र ने बताया कि क्राइम ब्रांच प्रभारी अब्दुर रहमान सिद्धीकी व कविनगर थाने में तैनात उपनिरीक्षक प्रवेंद्र सिंह को दो अलग-अलग पदक सराहनीय सेवा सम्मान व डीजीपी स्वर्ण पदक दिए जाने की घोषणा की गई है। इसके साथ ही इंदिरापुरम थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह को उत्कृष्ट विवेचना के लिए केंद्रीय गृहमंत्री का पदक मिला है।

    वर्ष 2022 में योगेंद्र सिंह मोदीनगर थाने पर तैनात थे। इस दौरान 18 अगस्त 2022 को एक नौ वर्ष की बच्ची के अपहरण के बाद दुष्कर्म कर हत्या कर दी गई थी। मामले में योगेंद्र सिंह ने पांच घंटे के भीतर वारदात का पर्दाफाश कर दिया था और आरोपित को गिरफ्तार किया था।

    उन्होंने एक सप्ताह में विवेचना समाप्त कर कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दी थी। विवेचना में गुणवत्ता व मजबूत साक्ष्यों के चलते 13 मार्च 2023 को आरोपित को कोर्ट ने मृत्युदंड दिया था। इस आधार पर उन्हें यह पदक मिला है।

    इन पुलिसकर्मियों को भी मिला पदक

    • नंदग्राम के निरीक्षक यशपाल सिंह को उत्कृष्ट सेवा सम्मान
    • हेड कांस्टेबल रणवीर सिंह को सराहनीय सेवा सम्मान
    • निरीक्षक सुरेंद्र पाल सिंह को डीजीपी सिल्वर
    • हेड कांस्टेबल प्रवेंद्र कुमार को सराहनीय सेवा सम्मान
    • क्राइम ब्रांच के कांस्टेबल नीरज पाल सिंह को डीजीपी सिल्वर
    • हेड कांस्टेबल नागेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार, हेड कांस्टेबल रविंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल अली जाफर जैदी, मनोज कुमार, सचिन कुमार, रविंद्र कुमार, विपुल कुमार, मोहित कुमार शर्मा व उपनिरीक्षक गजेंद्र पाल सिंह को डीजीपी रजत पदक से सम्मानित किया गया है।