Punjab Crime: प्रॉपर्टी के लिए अपने ही मां-बाप और भाई की कर दी हत्या, गोलियों की तड़तड़ाहट सुन सन्न रह गया लोग
जायदाद के लिए मां बाप भाई को गोलियां मारकर सिक्योरिटी गार्ड ने हत्या कर दी। जालंधर के टावर इंकलेव फेस तीन में वीरवार रात बेटे ने अपने मां बाप और भाई को पिता की लाइसेंसी गन से गोलियां मारकर हत्या कर दी। हत्याकांड के बाद आरोपित अपनी पत्नी के साथ फरार हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामलो की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, जालंधर। पेशे से सिक्योरिटी गार्ड बेटे ने जायदाद के लिए मां-बाप और भाई की गोलियां मार कर हत्या कर दी। जालंधर के टावर इंकलेव फेस तीन में वीरवार रात बेटे ने अपने मां बाप और भाई को पिता की लाइसेंसी गन से गोलियां मारकर हत्या कर दी। हत्याकांड के बाद आरोपित अपनी पत्नी के साथ फरार हो गया। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंची और मृतकों शवों को सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज।
मृतकों जगबीर सिंह उसकी पत्नी अमृतपाल कौर और बेटा गगनदीप सिंह के सात आरोपित का अकसर विवाद रहता था। चाची निर्मलजीत कौर ने बताया कि हरप्रीत सिंह की पांच वर्ष पहले शादी हुई थी वह शादी के बाद अकसर परिवार के साथ प्रॉपर्टी को लेकर झगड़ता था कि परिवार प्रॉपर्टी उसके नाम कर दे।
आरोपी बोला गलती हो गई
वारदात को अंजाम देने के बाद के गली से भागते हुए हत्यारोपी बेटे हरप्रीत सिंह के मुंह से निकले हुए शब्द इलाका निवासियों ने सुने, जिसमें वह यह कहता हुआ गली से निकल रहा था कि उससे गलती हो गई। वो घबराया हुआ था और बार बार अपने हाथों को सिर पर जोर जोर से मार रहा था।
परिवार के तीन सदस्यों की ली जान
पुलिस जांच के दौरान डीएसपी बलजीत सिंह ने बताया कि घटना के दौरान कुल सात राउंड चले थे, जिसमें पांच राउंड पिता जगबीर सिंह, एक राउंड पत्नी अमृतपाल कौर और एक राउंड बेटे गगनदीप सिंह को लगे। मृतक जगबीर सिंह निजी बैंक में सिक्योरिटी गार्ड का काम करते थे, उसका बेटा हरप्रीत सिंह हाउसिंग सोसाइटी में सिक्योरिटी गार्ड है। जिसकी वजह से उन्हें गन का लाइसेंस मिला हुआ था और जिस हथियार से गोलियां चली थी उन्होंने कब्जे में ले लिया है।
उधार राशन का सामान लेने पर छिड़ा विवाद
पारिवारिक सूत्रों ने बताया 2 दिन पहले ही गगनदीप में पास की दुकान से 2 हजार रुपए का समान उधार लिया था जिस कारण हरप्रीत की परिवार के साथ बहस हुई। पड़ोसियों के मुताबिक वह घबराया हुआ घर के बाहर निकला था।
हत्यारोपित हरप्रीत की पत्नी मनजिंदर कौर उर्फ मनप्रीत एक वेब चैनल की न्यूज एंकर हैं। दोनों दंपति सोशल मीडिया नेटवर्क पर काफी सक्रिय भी है माना जा रहा है कि हाई प्रोफाइल लाइफ के लिए इन्होंने प्रॉपर्टी को अपने हाथ में लेने का प्रयास किया और आवेश में आकर अपने ही परिजनों को गोलियां मार दी। -हर्ष कुमार, राजन भगत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।