Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Jalandhar Murder Case: मां-बाप और भाई का हत्‍यारा गिरफ्तार, प्रोपर्टी के लिए की थी हत्‍या; जानिए पूरा मामला

    By Jagran NewsEdited By: Himani Sharma
    Updated: Fri, 20 Oct 2023 09:40 AM (IST)

    Jalandhar Murder Case जालंधर में मां-बाप और भाई को मौत के घाट उतारने वाला कातिल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उसकी पत्नी बच्चों सहित फरार है। पेशे से सिक्योरिटी गार्ड बेटे ने जायदाद के लिए मां-बाप और भाई की गोलियां मार कर हत्या कर दी थी। जालंधर के टावर इंकलेव फेस तीन में वीरवार को हरप्रीत ने वारदात को अंजाम दिया था।

    Hero Image
    मां-बाप और भाई का हत्‍यारा गिरफ्तार (सांकेतिक फोटो)

    जागरण संवाददाता, जालंधर। Jalandhar Murder Case: जालंधर में वीरवार को मां-बाप और भाई की हत्या करने वाले आरोपित हरप्रीत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उसकी पत्नी बच्चों सहित फरार है।

    पेशे से सिक्योरिटी गार्ड बेटे ने जायदाद के लिए मां-बाप और भाई की गोलियां मार कर हत्या कर दी थी। जालंधर के टावर इंकलेव फेस तीन में वीरवार को हरप्रीत ने वारदात को अंजाम दिया था। गोली लगने से पिता जगबीर सिंह, मां अमृतपाल कौर और भाई गगनदीप सिंह की मौत हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है मामला

    जालंधर के टावर इंकलेव फेस तीन में वीरवार रात बेटे ने अपने मां बाप और भाई को पिता की लाइसेंसी गन से गोलियां मारकर हत्या कर दी। हत्याकांड के बाद आरोपित अपनी पत्नी के साथ फरार हो गया। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंची और मृतकों शवों को सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज।

    यह भी पढ़ें: Punjab Crime: प्रॉपर्टी के लिए अपने ही मां-बाप और भाई की कर दी हत्या, गोलियों की तड़तड़ाहट सुन सन्न रह गया लोग

    पुलिस जांच के दौरान यह हुआ खुलासा

    पुलिस जांच के दौरान डीएसपी बलजीत सिंह ने बताया कि घटना के दौरान कुल सात राउंड चले थे, जिसमें पांच राउंड पिता जगबीर सिंह, एक राउंड पत्नी अमृतपाल कौर और एक राउंड बेटे गगनदीप सिंह को लगे।

    मृतक जगबीर सिंह निजी बैंक में सिक्योरिटी गार्ड का काम करते थे, उसका बेटा हरप्रीत सिंह हाउसिंग सोसाइटी में सिक्योरिटी गार्ड है। जिसकी वजह से उन्हें गन का लाइसेंस मिला हुआ था और जिस हथियार से गोलियां चली थी उन्होंने कब्जे में लिया।