Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Church Attack: पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिए 21 लोग, आरोपितों के बनवाए स्केच

    By DeepikaEdited By:
    Updated: Fri, 02 Sep 2022 10:39 AM (IST)

    जिला पुलिस ने आरोपितों की सूचना देने वाले को एक लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा भी की। वीरवार देर शाम डीजीपी गौरव यादव ने भी फिरोजपुर रेंज के आइजी जसकरण सिंह और एसएसपी रंजीत सिंह ढिल्लों से फोन पर बातचीत की और घटना की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

    Hero Image
    गांव ठक्करपुरा की कैथोलिक चर्च के बाहर तैनात पुलिस। (जागरण)

    जासं, तरनतारन: गांव ठक्करपुरा की कैथोलिक चर्च पर हुए हमले के मामले में वीरवार को जिला पुलिस ने 21 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। इसके साथ ही 5 लोगों की शिनाख्त करवा इसकी वीडियोग्राफी भी करवाई गई। पुलिस ने आरोपितों के स्केच भी बनवाए हैं, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधर, जिला पुलिस ने आरोपितों की सूचना देने वाले को एक लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा भी की। वीरवार देर शाम को डीजीपी गौरव यादव ने भी फिरोजपुर रेंज के आइजी जसकरण सिंह और एसएसपी रंजीत सिंह ढिल्लों से फोन पर बातचीत की और घटना की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

    उल्लेखनीय है कि गांव ठक्करपुरा स्थित कैथोलिक चर्च पर मंगलवार देर रात चार लोगों ने हमला कर मूर्तियों को खंडित करने के साथ ही पादरी की बोलेरो गाड़ी को आग लगा दी थी। मामले में एसएसपी रंजीत सिंह ढिल्लों ने एसपी विशालजीत सिंह की अगुआई में एसआइटी का गठन किया है।

    एसएसपी रंजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि चर्च पर हमले के मामले में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से गंभीर है। करीब 18 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज, आठ गांवों के संदिग्ध लोगों, तस्करों व अपराधिक घटनाओं में शामिल लोगों का रिकार्ड भी खंगाला गया है। वीरवार को डाग स्क्वायड की टीम भी पहुंची।

    फिंगर पिंट्र विशेषज्ञों का भी सहयोग लिया गया। आखिर में साइबर क्राइम सेल की विशेष टीम को बुलाकर वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपितों के स्केच तैयार किए गए। स्केच में आरोपितों की पीठ और साइड पोज ही दिखाई दे रहा है। आरोपितों ने आपस में कोई बात नहीं की थी। चेहरा न दिखाई देने के कारण व आवाज का पता न चलने कारण आरोपितों की पहचान कर पाना मुश्किल हो रहा है।

    अमन शांति के लिए प्रार्थना करें लोग

    वहीं फादर थोमस मसीह ने ईसाई समुदाय के लोगों से निवेदन किया गया है कि वह अमन शांति के लिए प्रार्थना करें। पट्टी के पूर्व विधायक हरमिंदर सिंह गिल ने भी वीरवार को चर्च का दौरा कर घटना की जानकारी ली।

    यह भी पढ़ेंः-Indian Navy: बड़े मिशन पर विशाखापट्टनम शिपयार्ड, 2030 तक नौसेना को बनाएगा आत्मनिर्भर, इतिहास में दर्ज होगी गौरव गाथा