डेरा मामलाः पंजाब बॉर्डर पूरी तरह सील, 88 नाम चर्चा घरों पर पहरा
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम पर यौनशोषण मामले में कल आने वाले फैसले के मद्देनजर कोई दंगा न हो इसके लिए पंजाब बार्डर सील कर दिया गया है।
जेएनएन, जालंधर। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख के खिलाफ साध्वी यौन शोषण मामले में 25 अगस्त को आने वाले फैसले को देखते हुए प्रशासन ने पंजाब का बॉर्डर पूरी तरह सील कर दिया गया है। आतंरिक क्षेत्रों में स्थिति से निपटने के लिए पंजाब में डेरे के कुल 88 नाम चर्चा घरों पर नजर रखी जा रही है। पटियाला में सर्वाधिक 25, जबकि संगरूर में 17 नाम चर्चा घर हैं। बठिंडा का सलाबतपुरा नाम चर्चा घर सबसे बड़ा है। यहां पर करीब 200 से 300 डेरा प्रेमी जमा हैं। सभी नाम चर्चा घरों के बाहर अद्र्धसैनिक बल मुस्तैद हैं। पुलिस व सुरक्षा बलों के पहरे के बीच लोगों ने राशन व दवाइयों को स्टॉक करना शुरू कर दिया है।
स्कूलों-कॉलेजों में छुट्टी करने के अलावा कई कार्यक्रमों व समारोहों में बदलाव किया है। पुलिस कर्मचारियों व प्रशासनिक अफसरों की छुट्टियां रद कर दी गई हैं। पुलिस अधिकारियों को अपने मोबाइल 24 घंटे ऑन रखने को कहा है। मालवा के ज्यादातर जिलों में बुधवार को फ्लैग मार्च निकाला गया। सभी पुलिस मुलाजिमों को चौबीस घंटे मुस्तैद रहने के आदेश दिए गए हैं। पुलिस लाइन में दंगा विरोधी दस्ता रिजर्व रखा गया है। शहरों में वाहनों की तलाशी ली जा रही है।
बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ने स्थगित की 25 को होने वाली परीक्षाएं
बाबा फरीद मेडिकल यूनिवर्सिटी ने 25 अगस्त को होने वाली बीपीएसबी, बीपीटी, एमपीटी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। यूनिवर्सिटी प्रशासन के अनुसार बीएससी नर्सिंग और बेसिक नर्सिंग की यह परीक्षा शुक्रवार हो होनी थी। अब इन परीक्षाओं की संशोधित तारीख बाद में तय की जाएगी।
बार संचालकों को शराब न परोसने के आदेश
पुलिस ने महौल को देखते हुए बड़े बार संचालकों से शराब न परोसने के आदेश दिए हैं। बार संचालक इस पर राजी हो गए हैं। उन्होंने बार में शराब परोसना बंद कर दिया।
हथियार लेकर चलने व वॉकी-टॉकी के प्रयोग पर प्रतिबंध
पंजाब सरकार ने हथियार लेकर चलने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। इसके अलावा वॉकी-टॉकी के प्रयोग पर भी प्रतिबंध है। यदि कोई इसका इस्तेमाल करता पाया गया तो उसे तुरंत गिरफ्तार किया जाएगा।
सुबह 5 से 7 बजे तक सजाने होंगे गणपति के पंडाल
संवेदनशील मामले को देखते हुए फाजिल्का जिला प्रशासन ने निर्देश दिए हैं कि गणपति जी को विराजमान करने के लिए श्रद्धालुओं को 25 अगस्त को सुबह पांच से सात बजे के बीच पंडाल सजाने होंगे।
बुढलाडा में प्रबंधकों पर भड़की संगत, माइक छीना
मानसा के बुढलाडा नाम चर्चा घर में बुधवार शाम करीब चार बजे नाम चर्चा करने के दौरान संगत भड़क उठी। कुछ डेरा प्रेमियों ने प्रबंधकों का माइक तक छी न लिया और बाहर निकलने की कोशिश की। इस दौरान संगत ने 'जो हमसे टकराएगा चूर-चूर हो जाएगाÓ नारेबाजी भी की। इसी बीच थाना प्रभारी और प्रबंधकों के समझाने पर संगत शांत हुई।
वकील का दावा, पेश होंगे डेरा प्रमुख
डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के वकील एसके गर्ग नरवाना ने कहा कि डेरा प्रमुख शुक्रवार को सीबीआइ कोर्ट में पेश होंगे और उनको उम्मीद है कि डेरा प्रमुख को कोर्ट से क्लीन चिट मिलेगी। उन्होंने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की है। नरवाना हाई कोर्ट के वरिष्ठ वकील हैं। वे डेरा प्रमुख के सभी केस की पैरवी करते हैं।
किस जिले में कितने नाम चर्चा घर
-पटियाला: 25
-संगरूर: 17
-बठिंडा: 8
-फिरोजपुर 7
-मुक्तसर 6
-फरीदकोट 4
-फतेहगढ़ साहिब 4
-बरनाला 4
-मोगा 4
-लुधियाना 3
-मानसा 3
-फाजिल्का 3
यह भी पढ़ेंः पंजाब को मिली 10 और कंपनियां, मोहाली में 25 अधिकारियों को मजिस्ट्रेट पावर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।