Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब की नई सरकार के लिए टैलेंट अपार, 12 डाक्टर और 4 सेवानिवृत्त अधिकारी चुनाव जीतकर बनें विधायक

    Punjab Election Result 2022 पंजाब विधानसभा में इस बार 15 डाक्टरों के साथ आधा दर्जन सेवानिवृत्त अधिकारी भी विधानसभा में पहुंचे हैं। इनमें से 12 डाक्टर और चार सेवानिवृत्त अधिकारी आम आदमी पार्टी की टिकट पर जीतकर विधायक बने हैं।

    By Pankaj DwivediEdited By: Updated: Mon, 14 Mar 2022 08:21 AM (IST)
    Hero Image
    पंजाब में आप की टिकट पर चार पूर्व अधिकारी विधायक चुने गए हैं।

    जगदीश कुमार, जालंधर। पंजाब के भावी मुख्यमंत्री भगवंत मान 16 मार्च को शपथ लेंगे। इसी के साथ कौन मंत्री बनेगा, इसे लेकर भी चर्चाएं शुरु हो गई हैं। एक बात तय है कि अपने मंत्री चुनने के लिए मुख्यमंत्री मान के पास विकल्पों या नई प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं होगी। विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 117 विधानसभा सीटों में से 92 हासिल करके बंपर जीत हासिल की है। बड़ा बात यह है कि नए विधायकों में 15 डाक्टर और छह सेवानिवृत्त अधिकारी शामिल हैं।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब के इतिहास में यह पहली बार है जब एक साथ इतने डाक्टर विधायक निर्वाचित हुए हैं। सबसे ज्यादा आम आदमी पार्टी से ही 12 डाक्टर निर्वाचित हुए हैं। शिअद, बसपा व कांग्रेस के भी एक-एक डाक्टर को सदन में पहुंचने का मौका मिला है।

    चन्नी व सिद्धू भी आप के डाक्टर प्रत्याशियों से हारे 

    राज्य में पांच विधानसभा हलके ऐसे हैं जहां डाक्टर आमने-सामने थे। इनमें अमृतसर पश्चिमी, अमृतसर सेंट्रल, तरनतारन, मोगा तथा बस्सी पठाना शामिल हैं। अमृतसर में तीन पार्टियों की ओर से छह डाक्टर चुनावी रणभूमि में थे। खास बात यह है कि चमकौर साहिब विधानसभा हलके से मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को भी आप के डा. चरणजीत सिंह तथा अमृतसर पूर्वी से पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को आप की डा. जीवन जोत कौर ने पराजित किया।

    आम आदमी पार्टी से इन डाक्टरों ने जीता चुनाव

    • डा. जसबीर सिंह संधू, अमृतसर पश्चिम
    • डा. इंद्रबीर सिंह निझर, अमृतसर दक्षिण
    • डा. मुहम्मद जमील उर रहमान, मालेरकोटला
    • डा. अजय गुप्ता, अमृतसर सेंट्रल
    • डा. कश्मीर सिंह सोहल, तरनतारन
    • डा. रवजोत, शाम चौरासी (होशियारपुर)
    • डा. अमनदीप कौर अरोड़ा, मोगा
    • डा. बलजीत कौर, मलोट
    • डा. विजय सिंगला, मानसा 
    • डा. बलबीर सिंह, पटियाला देहाती
    • डा. चरणजीत सिंह, श्री चमकौर साहिब
    • डा. जीवन जोत कौर, अमृतसर पूर्वी 

    छह सेवानिवृत्त अफसर सरकार में देंगे योगदान

    इस बार 15 डाक्टरों के साथ आधा दर्जन सेवानिवृत्त अधिकारी भी विधानसभा में पहुंचे हैं। इनमें आम आदमी पार्टी के चार और कांग्रेस के दो नवनिर्वाचित विधायक शामिल हैं। राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव में 16 सेवानिवृत्त अधिकारियों को मैदान में उतारा था। फगवाड़ा से सेवानिवृत्त आइएस बलविंदर सिंह धालीवाल दूसरी बार विधायक बने हैं। अमृतसर उत्तरी से आप के उम्मीदवार सेवानिवृत्त आइपीएस कुंवर विजय प्रताप सिंह, करतारपुर से पीपीएस बलकार सिंह (आप), अटारी से सेवानिवृत्त पीसीएस जसविंदर सिंह (आप), जंडियाला गुरु से सेवानिवृत्त ईटीओ हरभजन सिंह (आप) ने जीत हासिल की है।

    यह भी पढ़ें - पंजाब की वो 11 महिलाएं, जो दिग्‍गज नेताओं को धराशाही कर बनीं विधायक, जानें किसने किसे हराया

    यह भी पढ़ें - अमृतसर में रोड शो के लिए पहुंचे अरविंद केजरीवाल, मनोनीत सीएम भगवंत मान ने किया स्वागत