Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्रीगण कृपया ध्यान दें! आज से जालंधर से गुजरने वाली कुछ ट्रेनें रहेंगी रद, घर से निकलने से पहले देखें लिस्ट

    By Ankit SharmaEdited By: Mohammad Sameer
    Updated: Sat, 23 Sep 2023 07:00 AM (IST)

    रद रेल गाड़ियों में जालंधर और जालंधर कैंट के यात्रियों को प्रभावित करने वाली 22 रेल गाड़ियां भी शामिल हैं। रेल गाड़ियों के रद रहने की वजह से यात्रियों को परेशानियां का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि अक्टूबर के मध्य के बाद ही दोबारा रेल गाड़ियों का संचालन पहले की तरह हो पाएगा। जालंधर कैंट स्टेशन के नवनिर्माण और फुटओवर ब्रिज निर्माण को लेकर ट्रैफिक ब्लाक लिया गया है।

    Hero Image
    आज से जालंधर से गुजरने वाली कुछ रेल गाड़ियां रहेंगी रद (file photo)

    अंकित शर्मा, जालंधरः  रेलवे की तरफ से विभिन्न मंडलों में स्टेशनों में निर्माण कार्यों के चलते 100 से अधिक रेल गाड़ियों को रद किया गया है। 23 सितंबर से रद की गई इन रेल गाड़ियों में से जालंधर और जालंधर कैंट के यात्रियों को प्रभावित करने वाली 22 रेल गाड़ियां भी शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेल गाड़ियों के रद रहने की वजह से यात्रियों को परेशानियां का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि अक्टूबर के मध्य के बाद ही दोबारा रेल गाड़ियों का संचालन पहले की तरह हो पाएगा।  जालंधर कैंट स्टेशन के नवनिर्माण और फुटओवर ब्रिज निर्माण को लेकर ट्रैफिक ब्लाक लिया गया है।

    इसके चलते रेलवे की तरफ से जालंधर सिटी से होशियारपुर 04598-97, नंगल डैंम अमृतसर 14506-05 को 30 सितंबर से चार अक्टूबर तक, अमृतसर न्यू जलपाईगुड़ी 04653 को छह अक्टूबर, न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर 04654 को चार अक्टूबर तक, ओल्ड दिल्ली-पठानकोट 22429-30 को 30 सितंबर से चार अक्टूबर तक, पठानकोट-जालंधर सिटी 04642 को तीन अक्टूबर, जालंधर सिटी पठानकोट 06949 को तीन अक्तूबर को रद कर दिया है।

    यह भी पढ़ेंः हिंदुओं पर दिए बयान पर ट्रूडो के ही सांसद ने उठाए सवाल, कहा- ' पन्नू पर कार्रवाई क्यों नहीं'

    इसी तरह वाराणसी जंक्शन कैंट रेलवे स्टेशन पर यार्ड री-माडलिंग कार्य के चलते छह रेलगाड़ियों अस्थाई रूप से रद कर दिया गया है। इसके तहत पटना-जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस 12355 सुपर फास्ट एक्सप्रेस को सितंबर महीने में 23, 26, 30 और अक्टूबर में 3, 7,10, 14, जम्मूतवी-पटना अर्चना एक्सप्रेस 12356 सुपर फास्ट एक्सप्रेस को सितंबर महीने में 24 और 27,

    अक्टूबर में 1, 4, 8,11,15 को, टाटा नगर-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस 18103 को सितंबर में 25 व 27 और अक्टूबर में 2, 4, 9 और 11, अमृतसर-टाटा नगर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस 18104 को सितंबर में 27 व 29 को, अक्टूबर में 4, 6, 11, 13, कोलकाता-अमृतसर जंक्शन दुर्ग्याणा एक्सप्रेस 12357 को अक्टूबर में 3, 7,10 व 14, अमृतसर-कोलकाता एक्सप्रेस दुर्ग्याणा एक्सप्रेस 12358 को अक्टूबर में 5, 9,12 व 16 को रद कर दिया गया है।

    इसी प्रकार नागपुर-अमृतसर 22125 को 30 सितंबर को, अमृतसर-नागपुर 22126 को दो अक्टूबर, अमृतसर-कोरबा 18238 को 23 से 30 सितंबर तक, दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस 20847 को 27 सितंबर, उधमपुर-दुर्ग 20848 को 28 सितंबर को रद किया गया है।

    गोरखुपुर स्टेशन में कार्य के चलते गाड़ियां डायवर्ट गोरखपुर-कुशमी स्टेशन में निर्माण कार्य चल रहा है। इसके तहत स्टेशन में इंटरलाकिंग कार्य किया जाना है। इसके चलते अमृतसर-भागलपुर जम्मूतवी 15097 को 31 सितंबर को छपरा, गाजीपुर, वाराणसी, सुलतानपुर लखनऊ से होकर चलाया जाएगा।

    शार्ट टर्मिनेट गाड़ियां

    सहरसा-अमृतसर 15531-32 को एक अक्टूबर को अंबाला कैंट तक, दरभंगा-जालंधर सिटी 22551-52 को 30 सितंबर को लुधियाना, नई दिल्ली-अमृतसर 12497-98 को 30 सितंबर से चार अक्टूबर तक लुधियाना तक ही चलाया जाएगा और यहीं से वापसी के लिए भी चलाया जाएगा।