Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लौंग लाची की स्टारकास्ट शहर पहुंची

    पॉलीवुड फिल्म लौंग लाची 9 मार्च को सभी सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इसकी प्रमोशन के लिए मंगलवार को स्टारकास्ट जालंधर पहुंची व प्रेस वार्ता की।

    By Edited By: Updated: Wed, 07 Mar 2018 10:20 AM (IST)
    लौंग लाची की स्टारकास्ट शहर पहुंची

    जागरण संवाददाता, जालंधर : पॉलीवुड फिल्म लौंग लाची 9 मार्च को सभी सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इसकी प्रमोशन के लिए मंगलवार को स्टारकास्ट जालंधर पहुंची व प्रेस वार्ता की। लौंग लाची के डायरेक्टर और लीड एक्टर अंबरदीप ¨सह ने कहा कि फिल्म में ये संदेश दिया गया है कि खुशियां कभी पैसे से नहीं खरीदी जाती। इसमें पति और पत्नी के बीच के बंधन व उनके जीवन में आने वाले उतार चढ़ाव को कहानी के रूप में दिखाया गया है। अभिनेत्री नीरू बाजवा ने कहा कि ये फिल्म पूरी तरह से पारिवारिक नजरिए को मद्देन•ार रखते हुए बनाई गई है। इसमें अभिनेता एमी विर्क का भी अहम रोल है। इसको भगवंत विर्क और नव विर्क ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म का संगीत गुरमीत ¨सह द्वारा दिया गया है। फिल्म में एमी विर्क, अमृत मान, मन्नत नूर, प्रभ गिल और गुरशब्द द्वारा गाए गाने शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें