Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab: पंजाब में इस दिन नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, लोगों को होगी परेशानी; पीपीडीएपी ने बताई बड़ी वजह

    Updated: Sun, 11 Feb 2024 10:07 PM (IST)

    पंजाब में 22 फरवरी के दिन पूरे प्रदेश में पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel in Punjab) नहीं मिल सकेगा। डीलर मार्जिन न बढ़ाने पर पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन पंजाब ने ये ऐलान किया है। इसके चलते 15 फरवरी को तेल कंपनियों से कोई खरीद नहीं की जाएगी। साथ ही 22 फरवरी को प्रदेश में पेट्रोल डीजल न मिलने के कारण उपभोक्ता परेशान रहेंगे।

    Hero Image
    पंजाब में इस दिन नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, लोगों को होगी परेशानी।

    मनुपाल शर्मा, जालंधर। प्रदेश भर में 22 फरवरी को उपभोक्ताओं को पेट्रोल-डीजल की भारी किल्लत से जूझना होगा। अगस्त 2017 के बाद डीलर मार्जिन में बढ़ोतरी न किए जाने से खफा पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन, पंजाब (पीपीडीएपी) ने 22 फरवरी को पंजाब भर में पेट्रोल-डीजल की बिक्री बंद रखने की घोषणा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीपीडीएपी के अध्यक्ष परमजीत सिंह दोआबा ने कहा है कि तेल विपणन कंपनियां (ओएमसी) पेट्रोलियम डीलर्स के मार्जिन में वृद्धि नहीं कर रही हैं, जिसे आखिरी बार अगस्त 2017 में संशोधित किया गया था। डीलर मार्जिन बढ़ाए जाने के संबंध में तेल कंपनियों के अध्यक्षों को ज्ञापन भेजा चुका हैं और इसकी प्रति प्रधानमंत्री को भी भेजी जा चुकी है।

    15 फरवरी को रखेंगे नो परचेस डे

    संगठन के प्रवक्ता मोंटी गुरमीत सहगल ने कहा कि अब यह तय हो गया है प्रदेश भर के पेट्रोलियम डीलर 15 फरवरी को नो परचेस डे रखेंगे और तेल कंपनियों से पेट्रोल-डीजल की खरीदारी नहीं करेंगे। इसके बाद 22 फरवरी को पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल डीजल की बिक्री नहीं की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि एसोसिएशन किसान यूनियनों के 16 फरवरी को भारत बंद के आह्वान का भी समर्थन करेगी।

    ये भी पढ़ें: Punjab News: 'आप के पास 20 सांसद हो गए तो केंद्र सरकार...', परिवारवाद सहित कई मामलों पर जमकर बोले दिल्ली CM केजरीवाल

    17 को भी हो सकती है किल्लत

    पीपीडीएपी की तरफ से 22 फरवरी को प्रदेश भर में पेट्रोल-डीजल की बिक्री न करने की घोषणा की गई है, लेकिन 17 फरवरी को भी प्रदेश में पेट्रोल-डीजल की किल्लत हो सकती है। वजह यह है कि 15 को तेल कंपनियों से किसी भी तरह की खरीद न करने का फैसला किया है। 16 फरवरी को किसानों के भारत बंद के आह्वान का भी समर्थन कर दिया है और यह भी संभव है कि उस दिन भी पेट्रोल-डीजल की खरीद न हो सके। दो दिन में पेट्रोल पंपों का स्टाक भी न्यूनतम स्तर पर जा पहुंचेगा। ऐसे में 17 फरवरी को भी पेट्रोल-डीजल की किल्लत हो सकती है।

    ये भी पढ़ें: Punjab: कांग्रेस ने किसान आंदोलन को दी हवा, रैली में खरगे बोले- 'दिल्ली पहुंचें, कांग्रेस उनके संघर्ष में है साथ'