Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kulhad Pizza Couple के सपोर्ट में आए पंजाबी सिंगर Ammy Virk, कहा- वीडियो वायरल न करो, गलती हर इंसान से होती है

    By Nidhi VinodiyaEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Mon, 25 Sep 2023 07:12 PM (IST)

    कुल्हड़ पिज्जा कपल काफी विवादों में चल रहा है। पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रही है जिसको लेकर बताया जा रहा था वह कुल्हड़ पिज्जा कपल से जुड़ा हुआ है। इस वीडियो को लेकर पंजाबी सिंगर और एक्टर अम्मी विर्क भी बोल पड़े। अम्मी विर्क ने अपने कॉन्सर्ट में स्टेज पर लोगों से उस वीडियो को डिलीट करने की अपील की है।

    Hero Image
    Kulhad Pizza मामले पर पंजाबी सिंगर Ammi Virk ने कहा- वीडियो डिलीट कर दो, फाइल फोटो

    जालंधर, जागरण डिजिटल डेस्क। इन दिनों कुल्हड़ पिज्जा कपल (Kulhad Pizza Couple) काफी विवादों में चल रहा है। पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर कुल्हड़ पिज्जा कपल की प्राइवेट वीडियो खूब वायरल हो (Viral Video Of Kulhad Pizza) रही है। इस वीडियो को लेकर पंजाबी सिंगर और एक्टर एमी विर्क (Punjabi Singer/Actor Ammy Virk) भी बोल पड़े। एमी विर्क ने अपने कॉन्सर्ट में स्टेज पर लोगों से उस वीडियो को डिलीट करने की अपील (Ammy Virk Said Delete the Video) की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अम्मी विर्क बोले- किसी को इतना जलील न करो

    कुल्हड़ पिज्जा पर एमी विर्क ने कहा है कि किसी के परिवार को इतना जलील न किया करो। जो हो गया सो हो गया। उनसे गलती हो गई है। गलती हर इंसान से होती है। उन्होंने इसे भूल जोने के लिए कहा। एमी विर्क ने कहा कि ऐसे किसी के भी वीडियो वायरल करके किसी को मरने के लिए मजबूर तो न करो। इसके कारण कोई मिसहैपनिंग हो गई तो बाद में कमेंट बॉक्स में वाहेगुरू-वाहेगुरू लिखोगे।

    इस बात को खत्म कर दो 

    उन्होंने कहा कि नफरत फैलाकर कुछ नहीं मिलना है। प्यार बांटा करो। अम्मी विर्क ने हाथ जोड़कर विनती की है कि कृपया इस वीडियो को आगे वायरल न करें। क्यों उस परिवार को सोशल मीडिया पर कमेंट कर के जलील कर रहे हो। इस बात को यहीं खत्म कर दीजिए।

    Also Read: Kulhad Pizza Couple: वायरल वीडियो पर कुल्हड़ पिज्जा के मालिक ने तोड़ी चुप्पी, बताया फर्जी; दर्ज कराई एफआईआर

    Also Read: Kulhad Pizza Couple: पहले विवाद, अब वायरल हो रहा अश्लील वीडियो; पढ़ें इतना फेमस कैसे हो गया कुल्हड़ पिज्जा कपल