Kulhad Pizza Couple: पहले विवाद, अब वायरल हो रहा अश्लील वीडियो; पढ़ें इतना फेमस कैसे हो गया कुल्हड़ पिज्जा कपल
Kulhad Pizza Couple इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। कुल्हड़ पिज्जा कपल के नाम से प्रसिद्ध सहज अरोड़ा और गुरप्रीत कौर एक बच्चे के माता-पिता बन चुके हैं। इस कपल ने कुल्हड़ पिज्जा की शुरुआत एक ठेले से की थी। आज बड़े-बड़े सेलिब्रिटी इनके स्टॉल पर पिज्जा का स्वाद लेने के लिए पहुंचते हैं। हालांकि अब कपल ने एक रेस्तरां खोल लिया है।

जालंधर, ऑनलाइन डेस्क। Kulhad Pizza Couple Latest News: पंजाब के जालंधर में अपने अनोखे नाम के लिए मशहूर कुल्हड़ पिज्जा कपल (Kulhad Pizza Couple) आजकल काफी सुर्खियों में है। सिर्फ आम लोग ही नहीं बड़े-बड़े सेलिब्रेटी कुल्हड़ पिज्जा का आनंद लेने के लिए इनके पास आते हैं।
हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं है जब उनका नाम किसी विवाद में आया है इससे पहले भी कई बार मशहूर कुल्हड़ पिज्जा कपल (Kulhad Pizza Couple) जुड़े विवाद सुर्खियां बन चुके हैं। पहले हथियार रखने और अब वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कपल पर काफी निशाना साधा जा रहा है। लेकिन आज हम आपको उनसे जुड़ी वो बात बताएंगे जो शायद ही लोगों को पता होंगी।
ठेले से की थी कुल्हड़ पिज्जा की शुरुआत
कुल्हड़ पिज्जा कपल के नाम से प्रसिद्ध सहज अरोड़ा और गुरप्रीत कौर एक बच्चे के माता-पिता बन चुके हैं। उन्होंने कुल्हड़ पिज्जा कपल की शुरुआत जालंधर में एक ठेले से की थी। हालांकि ये अपने कुल्हड़ पिज्जा से जुड़े सोशल मीडिया पर डाला करते थे। लेकिन एक बार किसी फूड ब्लॉगर ने उनके स्टॉल पर जाकर अपना अनुभव साझा किया और वो वीडियो जल्द ही वायरल हो गया था
इसके बाद उनके कुल्हड़ पिज्जा की प्रसिद्धी जालंधर से लेकर आसपास के शहरों में बढ़ गई। तमाम यूट्यूबर्स उनके स्टॉल पर पहुंचते और उनका वीडियो बनाते। कुल्हड़ पिज्जा कपल के तीन लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स तो यूट्यूब पर हैं और आठ लाख के करीब इंस्टाग्राम पर फॉलोवर हैं। जब ये कपल हथियार वाले विवाद में फंसा था, तो काफी दिनों तक ट्रेंड में रहे थे।
यह भी पढ़ें- वायरल वीडियो पर कुल्हड़ पिज्जा के मालिक ने तोड़ी चुप्पी, बताया फर्जी; दर्ज कराई एफआईआर
बड़े-बड़े सेलिब्रेटी कुल्हड़ पिज्जा का आनंद लेने के लिए आते हैं
आज बड़े-बड़े सेलिब्रिटी इनके स्टॉल पर पिज्जा का स्वाद लेने के लिए पहुंचते हैं। हालांकि अब कपल ने एक रेस्तरां खोल लिया है। वहीं, अब सोशल मीडिया पर सार्वजनिक हो रहे वीडियो को लेकर कुल्हड़ पिज्जा कपल ने आखिरकार अपनी बात रखी। कुल्हड़ पिज्जा के मालिक सहज अरोड़ा ने दावा किया है कि उनका ये वीडियो को रूपांतरित करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग किया गया है।
पहले इंस्टाग्राम भेजा था वीडियो
अरोड़ा ने दावा किया कि उनके पास कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर एक मैजेस आया था, जिसमें यह वीडियो भेजा गया था। इसके बाद उनसे पैसों की मांग की गई थी और कहा था कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो यह वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि ब्लैकमेलर्स द्वारा एआई का उपयोग करके वीडियो में चेहरों को बदल दिया गया होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।