NRI Sabha Election: एनआरआइ सभा को मिलेगा नया प्रधान, कार्यालय में शुरू हुई वोटिंग प्रक्रिया; इन तीन उम्मीदवारों के बीच मुकाबला
NRI Sabha Election प्रधान पद के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। जिला प्रशासन की ओर से चुनाव की तैयारियां पूरी की गई। चुनाव के लिए 70 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। पांच बजे के बाद गिनती होगी। बैलेट पेपर के जरिए मतदान हो रहा है। एनआरआइ सभा के कार्यालय में होने वाले चुनाव को लेकर बैलेट बाक्स रखे गए हैं।

कमल किशोर, जालंधर। एनआरआइ सभा पंजाब को नया प्रधान मिल जाएगा। प्रधान पद की वोटिंग शुरू हो चुकी है। एनआरआई सभा कार्यालय में सभा के सदस्य वोट करने पहुंच रहे हैं। मैदान में तीन उम्मीदवार जसवीर सिंह गिल, कमलजीत सिंह हेयर और परविंदर कौर है।
जिला प्रशासन की ओर से चुनाव की तैयारियां पूरी की गई। चुनाव के लिए 70 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है और मतदान सुबह नौ से शाम पांच तक होगा। पांच बजे के बाद गिनती होगी। बैलेट पेपर के जरिए मतदान हो रहा है।
धरने पर बैठे उम्मीदवार
चुनाव में खड़े उम्मीदवार जसबीर सिंह गिल ने गेट के बाहर धरना लगा दिया है। जो वर्षों से सदस्य बने हुए हैं उन्हें वोट नहीं डालने दिया जा रहा है। इसके चलते उम्मीदवार गिल गेट के बाहर सरकार के खिलाफ धरना लगा दिया गया है।
उम्मीदवारों ने आरोप लगाया है कि सिर्फ जालंधर के सदस्यों की वोटिंग डाली जा रही है। किसी अन्य जिले के सदस्य की वोटिंग नहीं करवाई जा रही। उम्मीदवार गिल ने आरोप लगाया है कि मौजूदा सरकर धक्का शाही कर रही है। वहीं उम्मीदवार परविंदर कौर को पैराशूट बताया। इसके बीच मौके पर पुलिस बल मौजूद है।
उम्मीदवार गिल और परविंदर कौर के बीच नोक झोंक शुरू हो गई है। उम्मीदवार परविंदर कौर ने आरोप लगाया है कि दूसरे शहर की वोट नकली है। गिल ने कहा है कि जो 10 वर्ष के सदस्य भी है उन्हें भी वोट नहीं डलवाई जा रही है क्योंकि उनके रिन्यू कार्ड में किसी अधिकारी के साइन नहीं है। वहीं जसवीर सिंह गिल की बेटी ने भी आरोप लगाया है कि सदस्य की की फोटो पासपोर्ट के के साथ मैच नहीं कर रही है।
एडीसी-कम-चुनाव अधिकारी ने किया था निरीक्षण
गुरुवार को एडीसी-कम-चुनाव अधिकारी मेजर डॉ. अमित महाजन ने कर्मचारियों की रिहर्सल का निरीक्षण किया था। गुरुवार देर रात एनआरआइ सभा के कार्यालय में होने वाले चुनाव को लेकर बैलेट बाक्स रखे गए। उन्होंने कहा कि सभा के सदस्य ही मतदान का हिस्सा बन सकते हैं। पिछले चुनाव मार्च 2020 में हुए थे। कोरोना के कारण कई एनआरआइ पंजाब नहीं पहुंच सके थे। इसके चलते मतदान प्रतिशतता कम थी। इस बार चुनाव में करीब आठ लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है।
मैदान में है तीन उम्मीदवार
प्रधान पद के चुनाव के लिए तीन उम्मीदवार मैदान में हैं। पूर्व प्रधान दसबीर सिंह गिल, पूर्व प्रधान कमलजीत सिंह हेयर व आस्ट्रेलिया निवासी परविंदर कौर शामिल हैं। इन उम्मीदवारों को कुछ दिन पहले चुनाव अधिकारी की ओर से चुनाव चिन्ह जारी कर दिए थे। कमलजीत सिंह को ए, जसबीर सिंह गिल को बी व परविंदर कौर को सी अल्फाबेट चुनाव चिन्ह जारी किया है।
सदस्यों के पहुंचने पर असमंजस की स्थिति
सभा में वर्ष 2018 के बाद 450 के करीब नए सदस्य जोड़े गए है। 650 ऐसे वोटर है है, जिन्होंने वर्ष 2018 के बाद अपना पहचानर पत्र रिन्यू करवाया है। ऐसे में 1,100 के करीब नए वोटर है जिनके पास वोट का अधिकार है। इन वोटर में कितने वोट करने के लिए पहुंचते है यह आने वाले समय बताएगा। फिलहाल सभा के 22,000 के करीब सदस्य हैं। अधिकतर के पास पुराना आईकार्ड है, लेकिन वोट का अधिकार नहीं है।
यह भी पढ़ें: Jalandhar Afeem Seized: पंजाब पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, 63 किलो अफीम के साथ चार तस्करों को धर दबोचा
सात मार्च, 2022 से खाली है कुर्सी
एनआरआइ सभा पंजाब के प्रधान की कुर्सी करीब पिछले 22 माह खाली पड़ी है। सात मार्च 2020 को कृपाल सिंह सहोता ने प्रधान की कुर्सी संभाली थी और सात मार्च, 2022 को प्रधान की कुर्सी को छोड़ दिया था। उस समय से लेकर अब तक कुर्सी खाली पड़ी है। कई पूर्व प्रधान सभा के चुनाव करवाने के लिए सरकार से मांग कर रहे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।