जालंधर: न्यू इंद्रा कॉलोनी स्थित घर में लगी भीषण आग, बेटी की शादी का सारा सामान जलकर राख; परिवार ने मांगी मदद
जालंधर की न्यू इंद्रा कॉलोनी में एक घर में भीषण आग लग गई, जिससे सारा सामान जलकर राख हो गया। घर में लगी इस आग से बेटी की शादी के लिए जमा किया गया दहेज, ...और पढ़ें
-1767514373077.jpg)
घर में लगी भीषण आग, सामान जलकर राख
जागरण संवाददाता, जालंधर। जालंधर के जिंदा पिंड रोड स्थित न्यू इंद्रा कॉलोनी में शनिवार देर रात एक घर में भीषण आग लग गई। आग लगते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोग मौके पर इकठ्ठा हए और कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया।
घर का सारा सामान जलकर राख
इस आगजनी में घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। घर की मालकिन सीमा ने बताया उसके पति की मौत हो चुकी है और वह बूट पॉलिश करके परिवार का गुजारा चलाती है। करीब सात महीने बाद उसकी बेटी की शादी है। इसके लिए उसने दहेज का सारा सामान पहले ही खरीद रखा था, जो अब जलकर राख हो चुका है।
आग लगने से लाखों का नुकसान
सीमा के मुताबिक, घर में शादी के कपड़े, बर्तन, डेढ़ तोले सोने के गहने और करीब दस तोले चांदी शामिल थी। आग लगने से यह पूरा सामान जलकर नष्ट हो गया, लेकिन आग के लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया। गनीमत रही कि आग से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।
परिवार ने लगाई मदद की गुहार
घर में आग लगने से परिवार को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है और वह सदमे में हैं। घटना के बाद से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पीड़ित परिवार ने प्रशासन और समाजसेवी संगठनों से मदद की गुहार लगाई है, ताकि बेटी की शादी के लिए दोबारा व्यवस्था की जा सके।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।