Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Coronavirus News: अमृतसर में 19 और कोरोना पॉजीटिव, फगवाड़ा में भी चार केस

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Sat, 20 Jun 2020 05:25 PM (IST)

    पंजाब में शनिवार को फगवाड़ा के एसएचओ व गनमैन सहित 4 व अमृतसर में 19 लोगोंं की रिपोर्ट पॉजीटिव आई। वहीं अमृतसर व मालेरकोटला में एक-एक कोरोना पॉजीटिव मरीज की मौत हो गई।

    Punjab Coronavirus News: अमृतसर में 19 और कोरोना पॉजीटिव, फगवाड़ा में भी चार केस

    जेएनएन, जालंधर। पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। शनिवार को फगवाड़ा के एसएचओ व उनके गनमैन सहित 4 लोगोंं की रिपोर्ट पॉजीटिव आई। अमृतसर में 19 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज रिपोर्ट हुए हैं, जबकि एक की मौत हो गई। अब अमृतसर में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 752 पहुंच चुका हैैै। वहीं, संगरूर के मालेरकोटला में एक मरीज की मौत हो गई। संगरूर में इससे पहले छह कोरोना पॉजीटिव मरीजों की मौत हो चुकी हैैै। जिलेे में एक्टिव केसों की गिनती 42 तक पहुंच चुकी है। पिछले दो दिन में 28 कोरोना संक्रमित केस आए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससेे पहले गत दिवस पंजाब में शुक्रवार को एक ही दिन में सबसे ज्यादा नौ लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गई। अमृतसर में चार, जबकि संगरूर, पटियाला, कपूरथला, बरनाला व मोगा में एक-एक व्यक्ति की जान चली गई। राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 95 हो गई है। अमृतसर में मृतकों की संख्या 32 पहुंच गई है। शुक्रवार को 107 वर्षीय बुजुर्ग ने दम तोड़ा है। श्री हरिमंदिर साहिब के पास रहने वाले बुजुर्ग को सांस में तकलीफ की वजह से अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इसके अलावा कटड़ा खजाना के 68 वर्षीय, उत्तम नगर की 53 वर्षीय महिला व गली सूरज वाली गुजराती बस्ती के 64 वर्षीय बुजुर्ग की भी मौत हो गई। पंजाब में शुक्रवार तक कुल संक्रमित मरीज 3927 हैं।

    वहीं, संगरूर में मृतकों का आंकड़ा छह पहुंच गया है। लुधियाना में भर्ती मालेरकोटला की 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने दम तोड़ दिया। वह कई गंभीर बीमारियों से पीडि़त थी। मोगा में कोरोना के पहले मरीज की मौत हुई है। यहां के हंडियाया बाजार निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति का लिवर डैमेज हो गया था, कैंसर के साथ उसे काला पीलिया भी था। बरनाला में भी कुलार नगर निवासी 33 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। जिले में यह दूसरी मौत है। पटियाला की यादविंद्रा कॉलोनी में 60 वर्षीय व्यक्ति ने भी दम तोड़ दिया। वह थायराइड व शुगर का मरीज था। कपूरथला में मोहब्बत नगर की 36 वर्षीय महिला की भी मौत हो गई।

    जालंधर में एक साथ 78 केस, एक जिले में अब तक सर्वाधिक

    राज्य में शुक्रवार को 205 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें 78 केस सिर्फ जालंधर के ही हैं। किसी जिले में एक ही दिन में यह सर्वाधिक मामले हैं। इसके अलावा अमृतसर में 42 व लुधियाना में 27 केस रिपोर्ट हुए। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 3927 हो गई है। इनमें सक्रिय मामले 1197 ही हैं। वहीं, फतेहगढ़ साहिब में डीएसपी कार्यालय में तैनात महिला कांस्टेबल की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद शुक्रवार को दफ्तर सील कर दिया गया। 25 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। वहीं, लुधियाना में जिला एवं सेशन जज गुरबीर सिंह ने दो जजों समेत 20 न्यायिक कर्मचारियों को होम क्वारंटाइन करने के आदेश दिए हैं। अदालत में पेश किए गए दो आरोपितों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 

    यह भी पढ़ें: कैप्टन अमरिंदर सिंह बोले- चीन को घाटी खाली करने का अल्टीमेटम दे केंद्र सरकार

    यह भी पढ़ें: कोरोना ने रोकी हज यात्रा, रोजा शरीफ के खलीफा बोले- घरों पर रहकर करें COVID19 के खात्मे की दुआ

    यह भी पढ़ें: हाई कोर्ट से मिली किसानों को राहत, धान की खेती पर रोक की अधिसूचना पर ब्रेक

    यह भी पढ़ें: 1962 India China War: सीना छलनी हो गया फिर भी बढ़ते रहे कदम, देश के लिए शहीद हो गए थे छोटू सिंह